मेलबर्न (Melbourne)। ऑस्ट्रेलिया महिला टीम (Australia women’s team) की सलामी एवं विकेटकीपर बल्लेबाज एलिसा हीली (wicket-keeper batsman Alyssa Healy) चोट के चलते पाकिस्तान (against Pakistan) के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज (Three match T20 series) से बाहर हो गई हैं। हीली को हाल ही में भारत दौरे पर मैच के दौरान पिंडली में चोट लगी थी। वह अभी पिंडली की चोट से उबर रही हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के अनुसार हीली के साउथ अफ्रीका में अगले महीने होने वाले टी-20 विश्व कप के लिए उपलब्ध रहने की उम्मीद है। इस सप्ताह क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने महिला टी-20 विश्व कप और पाकिस्तान के विरुद्ध टी-20 सीरीज के लिए अपने दल की घोषणा की थी। एलिसा हीली भी टीम में शामिल थीं. लेकिन अब वह पाकिस्तान के विरुद्ध सीरीज से बाहर हो गई हैं।
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पाकिस्तान महिला टीम 16 जनवरी से तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलेगी। इसके बाद 24 जनवरी से तीन टी-20 मैच खेले जाएंगे। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved