img-fluid

Aly Goni को Bigg Boss 14 मे आया पैनिक अटैक, रो रो कर हुआ बुरा हाल

  • January 11, 2021

    Bigg Boss 14  को शुरू हुए तीन महीनों से अध‍िक वक्‍त बीत गया है। चैलेंजर्स के आने से घर का माहौल जहां पूरी तरह बदल गया है, वहीं शो में बार-बार नियम टूटने के कारण ‘बिग बॉस’ का गुस्‍सा भी सातवें आसमान पर है। यहां तक कि बिग बॉस 14 के घर से जैस्मिन भसीन का एविक्शन सभी को रुला गया. सलमान खान तक खुद को कंट्रोल नहीं कर पाए। अली गोनी ने तो रो-रोकर बुरा हाल कर दिया. जैस्मिन के एविक्ट होने की खबर से अली गोनी पूरी तरह टूट गए थे। वो जैस्मिन को गले लगकर खूब रोए। यहां तक की अली को सांस लेने में भी दिक्कत हो गई थी।

    एविक्शन के लिए सलमान खान ने रुबीना, जैस्मिन, अली और अभिनव को एक-एक बॉक्स में खड़ा रखा था। एक-एक कर सलमान सभी को फ्रीज और रिलीज कर रहे थे। सबसे आखिर में सलमान ने जैस्मिन का नाम लिया और इमोशनल होते हुए कहा सॉरी बेबी।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by 𝑱𝒂𝒔𝒎𝒊𝒏 𝑩𝒉𝒂𝒔𝒊𝒏 𝑭𝒂𝒏𝒑𝒂𝒈𝒆 🥀 (@jasminbhaasin)


    जैस्मिन का नाम सुनकर अली अपना आपा खो देते हैं और रोना शुरू कर देते हैं। वो सलमान से जाने की जिद करते हैं। अली कहते हैं कि वो बिना जैस्मिन के नहीं रह सकते। वो सलमान से कहते हैं कि उन्हें भी जाना है। वो इतना रोते हैं कि उन्हें पैनिक अटैक आ जाता है. सभी लोग अली को कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं। अली को उनका पंप लाकर दिया जाता है। रुबीना उनके लिए पानी लाती हैं।

    सलमान भी अली को शांत होने के लिए और सांस लेने के लिए कहते हैं. घर से जाते हुए जैस्मिन अली को समझाती हैं और उन्हें जीतने के लिए कहती हैं। आखिर में दोनों एक-दूसरे से आई लव यू भी कहते हैं। जैस्मिन के घर से जाने के बाद अली पानी की बोतल फेंकते हैं. राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक उन्हें समझाते हैं। इसके बाद वो रूम में बैठकर भी रोते हुए दिखते हैं और बोलते हैं कि मैं उसके लिए आया था।

    विदित हो कि जैस्मिन भसीन और अली गोनी स्पेशल बॉन्ड शेयर करते हैं. अली बिग बॉस में जैस्मिन के लिए ही आए थे। दोनों एक-दूसरे के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं।

    Share:

    MP गजब है, मध्य प्रदेश की नदी में सोना तलाश रहे लोग

    Mon Jan 11 , 2021
    राजगढ़। मध्य प्रदेश के शिवपुरा इलाके में कुछ मछुआरों को एक नदी में कुछ सिक्के मिले, जिसके बाद खबर ऐसी फैली की आस-पास के गांव वाले यहां जुट गए और खजाना तलाशने में लग गए। मध्यप्रदेश और राजस्थान के गांव के सैंकड़ों लोग कुछ दिनों से मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में भीड़ इकट्ठा किए हुए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved