मुंबई: मुंबई (Mumbai) में देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सरकारी आवास (Government House) ‘सागर’ बंगले के बाहर कुछ पोस्टर (Posters) और बैनर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा हआ है कि ‘फडणवीस को महाराष्ट्र का स्थायी मुख्यमंत्री’ घोषित किया जाए. इस बैनर को भजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने लगाया है. बैनर में फडणवीस को शपथ लेते हुए भी दिखाया गया है. उनमें एक प्रतीकात्मक शपथ का संदर्भ देते हुए एक कैप्शन शामिल किया गया है.
कैप्शन में लिखा है, ‘मैं, देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस,’ राज्य के नेतृत्व में उनकी स्थायी भूमिका की ओर इशारा करता हूं. इसके पहले भी चुनावी परिणाम में महायुति की 232 सीटों पर जीत के बाद राज्य में अलग-अलग जगहों पर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने वाले पोस्टर देखे गए. वाशिम शहर में लगाए गए पोस्टर में भी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया गया है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved