img-fluid

सदैव मुख्यमंत्री… मुंबई में देवेंद्र फडणवीस के आवास के बाहर लगे पोस्टर

November 28, 2024

मुंबई: मुंबई (Mumbai) में देवेन्द्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) के सरकारी आवास (Government House) ‘सागर’ बंगले के बाहर कुछ पोस्टर (Posters) और बैनर लगाए गए हैं. पोस्टर में लिखा हआ है कि ‘फडणवीस को महाराष्ट्र का स्थायी मुख्यमंत्री’ घोषित किया जाए. इस बैनर को भजपा कार्यकर्ताओं (BJP Workers) ने लगाया है. बैनर में फडणवीस को शपथ लेते हुए भी दिखाया गया है. उनमें एक प्रतीकात्मक शपथ का संदर्भ देते हुए एक कैप्शन शामिल किया गया है.


कैप्शन में लिखा है, ‘मैं, देवेंद्र सरिता गंगाधरराव फडणवीस,’ राज्य के नेतृत्व में उनकी स्थायी भूमिका की ओर इशारा करता हूं. इसके पहले भी चुनावी परिणाम में महायुति की 232 सीटों पर जीत के बाद राज्य में अलग-अलग जगहों पर देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री बनाए जाने वाले पोस्टर देखे गए. वाशिम शहर में लगाए गए पोस्टर में भी देवेंद्र फडणवीस को मुख्यमंत्री के तौर पर दिखाया गया है.

Share:

इन्दौर : अब सीमेंट की सडक़ों पर नहीं लगेंगे डामर के थेगले

Thu Nov 28 , 2024
कुछ ही दिनों में सडक़ें फिर हो जाती हैं खस्ताहाल 80-80 लाख के दो टेंडर जारी कर कराएंगे सुधार कार्य इंदौर। पिछले कुछ दिनों से शहर (Indore) के कई इलाकों में नया कौतुक चल रहा था, जिसके चलते सीमेंट की सडक़ों (cement roads) को ड्रेनेज (Drainage) और नर्मदा की लाइनों (narmada lines) के लिए खोदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved