इंदौर। एक दिन पहले रेलवे प्रशासन (Railway Administration) ने मालवा एक्सप्रेस ( Malwa Express) का समय बदल दिया था, लेकिन दूसरे ही दिन बदलाव वापस ले लिया गया है। अब यह ट्रेन अपने निर्धारित समय पर ही चलेगी।
21 मई को रेलवे बोर्ड (Railway Board) द्वारा जारी आदेश में इंदौर से चलने वाली मालवा एक्सप्रेस और मुंबई से चलने वाली अमृतसर एक्सप्रेस (Amritsar Express) के समय में बदलाव किया गया था। बदलाव के अनुसार यह ट्रेन इंदौर से अब 12.15 बजे रवाना होना थी। कुछ स्टेशन पर इन ट्रेनों का स्टॉपेज खत्म कर दिया गया था, जिसमें मालवा एक्सप्रेस का स्टॉपेज आगरा के पास राजा की मंडी और अन्य बजातला, संगर, मनवाल स्टेशनों पर खत्म कर दिया गया था, ताकि ट्रेन को जल्द ही वैष्णोदेवी तक पहुंचाया जा सके। लेकिन दूसरे ही दिन कल रेलवे बोर्ड ने अपने आदेश में संशोधन कर दिया और दोनों ही ट्रेनों को पुराने समय से चलाने के आदेश जारी कर दिए गए। अब यह ट्रेन महू से दोपहर 11.50 बजे रवाना होगी और 12.15 बजे इंदौर आकर 12.25 बजे वैष्णोदेवी (Vaishnodevi) के लिए रवाना हो जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved