नई दिल्ली (New Dehli) । बिग बॉस ओटीटी 2 (Bigg Boss OTT 2)के विजेता का खिताब एलविश यादव (elvish yadav)ने जीता था। एलविश शो जीतने (to win)के बाद से ही काफी (Enough)चर्चा में हैं और अब शहनाज गिल को उन्होंने बताया कि अभी तक उन्हें 25 लाख का विनिंग अमाउंट नहीं मिला है।
बिग बॉस ओटीटी 2 जीतने के बाद से ही एलविश यादव खूब खबरों में बने रहते हैं। अक्सर उनके फोटोज और वीडियोज वायरल होते हैं और ट्विटर पर भी अक्सर ट्रेंड करते हैं। इस बीच एलविश, शहनाज गिल के शो ‘देसी वाइब्स विद शहनाज गिल’ में पहुंचे और बातों ही बातों में बताया कि अभी तक उन्हें बिग बॉस मेकर्स ने 25 लाख का विनिंग अमाउंट नहीं दिया है। ये बात सामने आने से हर कोई हैरान है।
मेकर्स से पूछा था बार-बार एक सवाल
शहनाज गिल से बातचीत के दौरान एलविश ने बताया कि बतौर वाइल्ड कार्ड, बिग बॉस ओटीटी 2 में एंट्री लेने से पहले उन्होंने मेकर्स से करीब 100 बार रूल्स पूछे थे। एलविश कहते हैं, ‘पहले मुझे लगता था कि ऐसा रूल है कि वाइल्ड कार्ड वाले कंटेस्टेंट को विजेता नहीं बनाया जाता है। जब मेरी एंट्री हुई तो मैंने उनसे 100 बार पूछा था- भाई वोट का ही है न? मुझे विश्वास है कि ऐसा कोई नियम नहीं होगा कि वोट मिलने के बाद भी वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट जीत नहीं सकता।’
अभिषेक को दी थी एलविश ने मात
एलविश ने आगे बताया कि इस पर मेकर्स की ओर से जवाब आया था, ‘वाइल्ड कार्ड को जिताएंगे अगर वोट्स मिले तो।’ याद दिला दें कि एलविश यादव को बिग बॉस ओटीटी 2 में ताबड़तोड़ वोट्स मिले थे और उन्होंने फिनाले में अभिषेक मल्हान को मात दी थी। इसके बाद बातों ही बातों में एलविश ने बताया कि उसे ट्रॉफी के अलावा 25 लाख कैश प्राइज मिलना था, जो अभी तक नहीं मिला है।
चौथे फोन के सवाल पर एलविश का जवाब
इंटरव्यू के दौरान एलविश के पास दो मोबाइल थे, तो शहनाज ने पूछा कि वो तीसरा फोन कब खरीद रहा है। इस पर एलविश कहते हैं कि उनके पास पहले ही तीन फोन हैं। ऐसे में शहनाज तपाक से बोलते हैं कि फिर चौथा फोन कब ले रहे हो? शहनाज के सवाल पर एलविश कहते हैं, ‘चौथा भी ले लेंगे, जब बिग बॉस वाले 25 लाख रुपये भेज देंगे।’ ये सुनकर शहनाज गिल हैरान रह जाती हैं कि अभी तक एलविश को जीत की राशि नहीं मिली है और कहती हैं, ‘ये तो गलत है।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved