• img-fluid

    शासकीय कालेज में हुआ पूर्व छात्रों का सम्मेलन सभी ने अपने अनुभव सुनाए

  • April 14, 2023

    नागदा। कालेज विद्यार्थी चुनावी पद्धति से छात्र संघ का गठन करते थे। सन् 1985-86 के प्रथम छात्र संघ चुनाव में स्टूडेंट पैनल से छात्र संघ अध्यक्ष के रूप में मैंने चुनाव लड़ा था और कालेज छात्र संघ का प्रथम अध्यक्ष बनने का सौभाग्य मिला। यही से मेरे राजनीतिक जीवन की शुरुआत हुई। जिसमें मैंने विद्यार्थी मोर्चे से रणजीत मामा को हराया था। 1986-87 में स्टूडेंट पैनल से दिलीप शेखावत को सचिव पद के रूप में लड़ाया था व विजयी दिलायी थी, वहीं से उनके स्थायी राजनीति की शुरूआत हुई थी। सी.जी. अनिल यूनियन से अध्यक्ष पद हेतु निर्वाचित हुए थे। कालेज के लिए जमीन जगदीश विश्वकर्मा ने दान दी थी। कालेज की रजिस्ट्री मेरे निजी खर्च से हुई थी जिससे कॉलेज निर्माण का मार्ग प्रशस्त हुआ था। 6 जनवरी 1995 को प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री मुकेश नायक के हाथों कॉलेज भवन का उद्घाटन किया गया। जब से ही हम कालेज विकास के लिए काम कर रहें हैं। गुरुवार को शासकीय कला विज्ञान व वाणिज्य कालेज में हुए भूत पूर्व छात्र सम्मेलन में कांग्रेस विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने अपने कालेज के दिन साझा किए तो कार्यक्रम में मौजूद अन्य सभी भूतपूर्व छात्रों ने उनकी बातों को गौर से सुना। इस कार्यक्रम में हर कोई अपना वर्तमान भुलाकर अतीत में खो गया। क्या भाजपा, क्या कांग्रेस सभी ने विद्यार्थी रुप में इस पल को बिताया।


    ये भी हुआ
    प्राचार्य डॉ. भास्कर पी. रेड्डी ने कालेज से पढ़कर निकलें पूर्व छात्रों का वर्तमान में सहयोग के बारे में बताया। पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष विजय नाथूरामका ने अतिथियों का शब्दों से स्वागत किया। कार्यक्रम में नरेंद्र गुर्जर, सज्जनसिंह शेखावत, सांसद प्रतिनिधि पुष्पेंद्र सोलंकी, राजा कर्णावत, रमेश चंदेल, लता खेतान, भाजपा मंडल अध्यक्ष सीएम अतुल, जितेंद्र कुशवाह, कमल आर्य, मनोज राठौड़, जितेंद्र सेन, लोकेंद्र तंवर आदि ने भी अपने अनुभव साझा किए। संचालन विनयराज शर्मा ने किया। आभार डॉ. के.सी. मिश्रा ने माना।

    Share:

    मंडी में भारी आवक होने से बिगड़ी यातायात व्यवस्था

    Fri Apr 14 , 2023
    जाम के कारण वाहन चालक हुए परेशान, एसडीएम, थाना प्रभारी जाम खुलवाने में जुटे रहे सिरोंज। गुरुवार को जाम के कारण आम से लेकर खास को परेशानियों का सामना करना पड़ा एंबुलेंस में जाम में फंसी रही चिलचिलाती धूप में घंटों वाहन चालक जाम में फंसे रहे इसको खुलवाने के लिए एसडीएम , थाना प्रभारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved