भोपाल। राजधानी के बिलाबोंग स्कूल की नर्सरी कक्षा की बच्ची के साथ दुष्कर्म के मामले में मप्र बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर कुछ अहम बिंदुओं पर जांच करने की अनुशंसा की है। घटना के बाद कुछ अभिभावक आयोग पहुंचे हैं। इसके बाद आयोग ने जांच कर कार्रवाई का प्रतिवेदन सात दिन में देने के लिए लिखा है। आयोग के सदस्य ब्रजेश चौहान ने कहा कि जांच में पता चला कि सीसीटीवी पहले से खराब था और मेमोरी कार्ड भी गायब कर दिया गया। अचानक घटना के दूसरे दिन बस का खराब होना भी संदेह पैदा करता है। साथ ही घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने महिला प्रशासक को अचानक क्यों हटा दिया। पुलिस को उनसे भी पूछताछ करनी चाहिए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved