img-fluid

विकास यात्राओं के साथ आज से चार दिवसीय अन्नोत्सव भी

February 10, 2023

बंद कंट्रोल दुकानों पर होगी कार्रवाई, 1200 से ज्यादा आवेदन नागरिकों के मिले

इंदौर। विकास यात्राएं लगातार जारी हैं, जो 25 फरवरी तक चलेगी। वहीं आज से चार दिवसीय अन्नोत्सव भी कंट्रोल दुकानों पर मनाया जाएगा, जिसमें सभी कंट्रोल दुकानों की जांच भी होगी और जिन दुकानों पर नोडल अधिकारी नहीं पाए गए उनके खिलाब कलेक्टर अनुशासनात्मक कार्रवाई करेंगे। दूसरी तरफ शहरी वार्डों से लेकर गांवों तक विकास यात्राओं के तहत भूमिपूजन, लोकार्पण, शिलान्यास (Bhoomipujan, inauguration, foundation stone laying) के करोड़ों के काम हो गए हैं और नागरिकों के आवेदन भी लिए जा रहे हैं।


कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी (Collector Dr. Ilaiyaraaja T) के मुताबिक सभी कंट्रोल दुकानों पर नोडल अधिकारी (nodal officer) और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में अन्नोत्सव का आयोजन आज 10 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक किया जा रहा है। सभी दुकान आवंटन अधिकारी एवं अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देश दिए है कि उक्त दिनांक में प्रत्येक दुकान पर नोडल अधिकारी की उपस्थिति सुनिश्चित हो एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं अंत्योदय समितियों को भी उत्सव में आमंत्रित किया जाये एवं उनकी उपस्थिति में व्यापक स्तर पर राशन का वितरण हो। जिन दुकानों पर नोडल अधिकारी उपस्थित नहीं होते है उनके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जाये। जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री एम.एल. मारू ने बताया कि क्षेत्रीय आपूर्ति अधिकारी द्वारा अन्न उत्सव के दिनांक को दुकान खुलने वितरण की प्रत्येक दो घंटे में सघन मॉनिटरिंग की जायेगी, जो दुकानें बंद पाई जाती है उनके विरूद्ध दुकान निलंबन इत्यादि की कठोर कार्यवाही होगी। सार्वजनिक वितरण प्रणाली से जुड़े हितग्राहियों से आग्रह किया गया है कि अन्न उत्सव में वे अपनी पात्रता का राशन प्राप्त कर सकते है। राशन प्राप्त करने में किसी प्रकार की कठिनाई होने पर सीएम हेल्पलाईन 181 पर अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं।

Share:

रिक्शा चलाते-चलाते चालक को आया अटैक , बुजुर्ग की भी सडक़ हादसे में मौत

Fri Feb 10 , 2023
इंदौर। एक रिक्शा चालक (Rickshaw puller) को रिक्शा चलाते समय अटैक (attack) आया और उसकी मौत (death) हो गई। गनीमत रही कि रिक्शा में कोई सवारी नही बैठी थी। एक अन्य बुजुर्ग की भी सडक़ हादसे में मौत हो गई। 40 वर्षीय कृष्णा पिता पालनी स्वामी निवासी स्कीम नंबर 78 के शव को पोस्टमार्टम (postmortem) […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved