• img-fluid

    इंदौर में मरीजों के साथ संक्रमित क्षेत्र भी घटकर रह गए मात्र 38

  • February 22, 2022

    9072 सैम्पलों की जांच में मिले सिर्फ नए 47 पॉजिटिव
    इंदौर।  हर 24 घंटे में नए कोरोना (corona) मरीजों की संख्या में गिरावट आ रही है, वहीं संक्रमित (infected) क्षेत्रों की संख्या भी घटकर अब मात्र 38 रह गई है। वरना जब तीसरी लहर (third wave) पीक (peak) पर थी तब 150 से अधिक क्षेत्रों में रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना मरीज मिल रहे थे। कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन (medical bulletin) में भी 9072 सैम्पलों की जांच में नए मात्र 47 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, वहीं उपचाररत मरीजों की संख्या अब 351 ही रह गई है।


    नए कोरोना मरीजों (corona patients) की संख्या पहले जहां चार अंकों में आ रही थी, वह फरवरी के पहले हफ्ते में गटकर तीन अंकों में और उसके बाद अब दो अंकों में सिमट गई है। 24 घंटे में हालांकि एक मौत भी बताई गई, जिसके चलते अभी तक 1460 मौत कोरोना (corona) के चलते हुई। हालांकि इनमें भी अधिकांश मरीज अन्य बीमारियों (diseases) से पीडि़त रहे हैं। विजय नगर, सुखलिया, सुदामा नगर सहित अन्य क्षेत्र ऐसे रहे जो कोरोना (corona) हॉटस्पॉट के रूप में लगातार चिन्हित किए जाते रहे, जहां पर जनवरी के दिनों में रोजाना 100 या उससे भी अधिक मरीज मिले। मगर अब मरीजों की संख्या घटने के साथ संक्रमित क्षेत्र भी कम हो गए। अभी 38 क्षेत्रों में ही ये नए मरीज मिले हैं और इनमें भी एक-एक, दो-दो मरीज ही इन क्षेत्रों में पाए गए हैं। विजय नगर, सिलीकॉन सिटी, भिचौली मर्दाना, सुदामा नगर, योजना 54 व साकेत सहित इन क्षेत्रों में एक-एक, दो-दो मरीज ही मिल रहे हैं। यानी अब इंदौर में कोरोना (corona) की तीसरी लहर (third wave) खात्मे की ओर ही है और उपचाररत मरीजों की संख्या भी अब घटकर मात्र 351 रह गई है।

    Share:

    जनवरी में पिछले 6 साल का रिकॉर्ड तोड़ा वफादारों ने, 4 हजार को बनाया शिकार

    Tue Feb 22 , 2022
    आखिर उग्र और हिंसक क्यों होते जा रहे हैं श्वान 31 दिन में 4000 शहरवासियों को शिकार बनाया इंदौर, प्रदीप मिश्रा। पिछले जनवरी माह में स्ट्रीट डॉग्स (street dogs), यानी शहरी श्वानों ने लगभग 4000 लोगों को काट-नोंचकर अपना शिकार बनाया है। इनमें से 3773 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल जाना पड़ा। इलाज करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved