• img-fluid

    उद्यानों के साथ डिवाइडरों को भी गोद देगा निगम रीजनल पार्क भी सुधरेगा

  • October 01, 2022

    • आज ब्रिलियंट कन्वेंशन से एबी रोड तक बनने वाले डिवाइडर का भू्मिपूजन भी, रहवासी संघों के साथ निजी कम्पनियां भी ले सकेंगी निर्धारित शुल्क चुकाना पड़ेगा

    इंदौर। प्रवासीय भारतीय सम्मेलन और उसके साथ ही होने जा रही इन्वेस्टर्स समिट की तैयारियां भी नगर निगम ने जोर-शोर से शुरू कर दी हैं। 12 करोड़ रुपए से अधिक की राशि सौंदर्यीकरण और अन्य कार्यों पर खर्च की जा रही है। आज ब्रिलियंट से एबी रोड तक बनने वाले डिवाइडर का भूमिपूजन भी किया जा रहा है। इसके साथ ही निगम ने तय किया कि इन डिवाइडरों के साथ-साथ उद्यानों को भी रहवासी संघों, कंपनियों या निजी फर्मों को रखरखाव के लिए गोद दिया जाएगा और इसके बदले एक न्यूनतम निर्धारित शुल्क भी निगम जमा करवाएगा, ताकि गोद लेने के बाद रखरखाव किया जाता रहे। चौपट पड़े रीजनल पार्क की दशा भी सुधारी जाएगी।

    नगर निगम ने पिछले दिनों धड़ाधड़ सौंदर्यीकरण, डिवाइडरों के निर्माण सहित अन्य कार्यों के टेंडर जारी कर दिए, क्योंकि अब तेजी से एयरपोर्ट से लेकर सुपर कॉरिडोर होते हुए एमआर-10 और ब्रिलियंट और उसके आगे एबी रोड तक वीवीआईपी मूवमेंट रहेगा। लिहाजा ये सौंदर्यीकरण और सडक़ मरम्मत सहित अन्य कार्य कराए जा रहे हैं। निगम जनकार्य समिति और उद्यान प्रभारी राजेंद्र राठौर के मुतबिक आज ब्रिलियंट से एबी रोड तक बनने वाले डिवाइडर का भूमिपूजन भी किया जा रहा है और अगले हफ्ते ही अन्य बुलाए गए टेंडरों को मंजूर कर फटाफट काम शुरू करवा दिए जाएंगे।


    शहर के कई उद्यान, ग्रीन बेल्ट और रोड डिवाइडर ऐसे हैं, जिन्हें निगम गोद देगा। रहवासी संघों के अलावा निजी कंपनी, फर्म इन्हें गोद ले सकती है। निर्धारित समय के लिए निगम इसके लिए अनुबंध करेगा और बदले में शुल्क भी लेगा, क्योंकि पूर्व में गोद लेने वाली कई एजेंसियों ने रखरखाव ही नहीं किया। राठौर के मुताबिक रीजनल पार्क की दशा भी सुधारी जाएगी। काफी दिनों से फूड कोर्ट, बोट क्लब सहित अन्य गतिविधियां बंद पड़ी हैं, जिन्हें नए सिरे से शुरू किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण ने 50 करोड़ रुपए की राशि रीजनल पार्क पर खर्च की और उसे निगम को हैंडओवर कर दिया। उसके बाद से ही निगम ने रीजनल पार्क को लगभग लावारिस ही छोड़ रखा है। अब उसका उद्धार किया जाएगा, क्योंकि बड़ी संख्या में लोग अभी भी आते हैं। इसी तरह मेघदूत और उसके पास स्थित मंगल मैरीलैंड की जमीन प्राधिकरण को मिली है, जिस पर एम्यूजमेंट पार्क सहित अन्य योजना बनाई जाएगी।

    Share:

    रश्मिका मंदाना आएंगी इंदौर, फिल्म प्रमोशन के साथ गरबा आयोजन में होंगी शामिल

    Sat Oct 1 , 2022
    इंदौर। कन्नड़ और तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री की अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के इंदौर आने की खबर है। वे अपनी फिल्म का प्रमोशन करने के साथ ही एक गरबा आयोजन में शामिल होंगी। सुपरहिट फिल्म पुष्पा से चर्चा में आईं अभिनेत्री रश्मिका की इसी महीने बॉलीवुड फिल्म ‘गुडबाय’ रिलीज हो रही है। इस फिल्म से रश्मिका का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved