इंदौर (Indore)। इंदौर शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते शहर के कई इलाकों और सड़कों पर पानी भराव के कारण जाम लग गया है। शहर ही नहीं इंदौर-खंडवा रोड और बायपास पर भी जाम के कारण सैकड़ों वाहन रेंग कर चल रहे हैं। इंदौर शहर में सुबह से लेकर देर शाम तक लगातार हो रही बारिश के चलते इंदौर की सड़कें तालाब वाली स्थिति में आ ही गई है। बारिश के कारण इंदौर खंडवा रोड पर भी लंबा जाम लग गया है। बलवाड़ा से भेरूघाट तक लगे जाम में कई वाहन फंसे हैं। यही नहीं, बाईपास पर भी जाम की सूचना आ रही है।
शहर में भी हालत खराब है। शहर के सभी चौराहों पर तो यातायात जाम लगा ही है। गलियों में भी हालात खराब है। खजराना पर जलभराव के कारण हजारों वाहन फंसे है। विजय नगर, रसोमा, सत्यसाई चौराहा, रोबोट चौराहा, मालवीय नगर चौराहा, पलासिया सहित पूरे शहर में यही हालत है। वाहन चालकों के वाहन जाम और भरे पानी के कारण निकल नहीं पा रहे है। कई चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल ने काम करना बंद कर दिया है, जिस कारण वाहनों की लंबी कतार देखी जा रही है। होटल गोल्डन गेट पर भी भारी ट्रैफिक जाम ,शाम से कोई भी ट्रैफिक पुलिसकर्मी नहीं आए आया,वाहन चालक होते रहे गुत्थम गुत्था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved