केन्द्रसरकार के प्रोजेक्टों की समय सीमा समाप्त होने के बाद अब आत्मनिर्भर बनाने के लिए कंसल्टेंसी कार्य के साथ पर्यावरणीय परियोजनाओं में भी लेंगे सहयोग
इंदौर। केन्द्र सरकार (Central Government) ने स्मार्ट सिटी (Smart City) के तहत चल रहे प्रोजेक्टों (Projects) को समय सीमा में खत्म कर अब आगे की मंजूरी बंद कर दी है।लिहाजा स्मार्ट सिटी इंदौर ने नवाचार, तकनीकी विकास और आर्थिक सशक्तिकरण के काम शुरू किए हैं, जिसके चलते मंदिरों और सांस्कृतिक स्थलों के जीर्णोद्धार, विकास, सौंदर्यीकरण के अलावा आईटी पार्क में आधुनिक ऑफिस, इंटीरियर का काम भी अभी पूरा किया, जिसका एमओयू मप्र स्टेट इलेक्ट्रॉनिक डवलप मेंट कॉर्पोरेशन के साथ किया गया।
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड के लिए इंदौर आईटी पार्क, सिंहासन में लगभग 5000 स्क्वायर फीट क्षेत्रफल में एक आधुनिक ऑफिस इंटीरियर का निर्माण सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया है। यह कार्य मध्यप्रदेश स्टेट इलेक्ट्रॉनिक्स डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड से एम.ओ.यू. के माध्यम से निर्धारित कंसल्टेंसी शुल्क पर किया गया। सर्वर रूम, हब रूम व इलेक्ट्रिकल रूम : उच्च तकनीक आधारित आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु। सीसीटीवी व एक्सेस कंट्रोल सिस्टम: पूर्ण सुरक्षा के लिए आधुनिक निगरानी तंत्र। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बोर्ड रूम: उच्च अधिकारियों के लिए अत्याधुनिक बोर्ड मीटिंग की सुविधा। कर्मचारियों के लिए इंटरनेट व टेलीकॉम कनेक्टिविटी सहित। पैंट्री, कैंटीन एवं शौचालय निर्माण: कर्मचारियों की सुविधा हेतु आवश्यक इंफ्रास्ट्रक्चर। इस कार्य को निर्धारित समय-सीमा के भीतर सफलतापूर्वक पूर्ण किया गया, जो स्मार्ट सिटी इंदौर की कार्यकुशलता, समयबद्धता और तकनीकी क्षमता का प्रतीक है। माननीय कलेक्टर श्रीमान आशीष सिंह के दिशा-निर्देश में स्मार्ट सिटी इंदौर द्वारा खजराना गणेश मंदिर एवं रणजीत हनुमान मंदिर के परामर्श एवं विकास कार्य किए जा रहे हैं। इन स्थलों के सौंदर्यीकरण, डिजिटल मैनेजमेंट सिस्टम एवं श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु आधुनिक योजनाओं पर कार्य किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी इंदौर स्वयं की सस्टेनेबिलिटी के लिए ऐसे कंसल्टेंसी कार्यों को भविष्य में भी जारी रखेगी। इससे शहर की स्मार्ट सिटी परियोजना को आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ावा मिलेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में कार्बन क्रेडिट जैसे पर्यावरणीय परियोजनाओं पर भी स्मार्ट सिटी इंदौर ने अन्य नगरीय निकायों के लिए सफलतापूर्वक कार्य किया है। स्मार्ट सिटी इंदौर निरंतर नवाचार, तकनीक और सतत विकास की ओर अग्रसर है, और इस प्रकार के कार्य उसकी प्रतिबद्धता और नेतृत्व को दर्शाते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved