खाली हो चुके रंगून गार्डन के शेष हिस्से को भी आज फिर ढहाएगा रिमूवल अमला…
इंदौर। 70 हजार स्क्वेयर फीट रंगून गार्डन (Rangoon Garden) की 100 करोड़ रुपए की जमीन सरेंडर (Land Surrender) करवाने के बाद प्रशासन ने बचे हुए निर्माणों और बाउण्ड्रीवाल ( Boundriwal) को भी कल तोड़ दिया। 49 भूखंडों को मुक्त करवाया गया। वहीं इसके पास बने भाजपा नेता के रेस्टोरेंट (Restaurant) को भी जमींदोज कर दिया गया। 10 हजार स्क्वेयर फीट जमीन 4 भूखंडों के जरिए कबाडक़र यह रेस्टोरेंट चलाया जा रहा था। इसके कर्ताधर्ता नासिर शाह (Nasir Shah) हैं, जो भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के नेता और वक्फ बोर्ड से भी जुड़े रहे हैं। इधर रंगून को जमींदोज करने के बाद पात्र सदस्यों को यहां पर भूखंडों का कब्जा देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। मूल रूप से देवी अहिल्या (Devi Ahilya) की इस जमीन को सन्नी को-ऑपरेटिव और रजत को को-ऑपरेटिव को बेच दिया था। लिहाजा उनके कर्ताधर्ताओं के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज होगी, वहीं बचे हुए हिस्सों को भी तोड़ा जाएगा।
गार्डन हट गया… सामान बच गया…
प्रशासन के निर्देश के बाद रंगून गार्डन (Rangoon Garden) से संचालकों ने अपना कब्जा हटाना चार दिन पहले ही शुरू कर दिया था और अब खाली हो चुके रंगून गार्डन के शेष बचे हिस्सों को हटाने की कार्रवाई आज फिर निगम का रिमूवल अमला दोपहर में करेगा। प्रशासनिक और निगम अधिकारियों की मौजूदगी में बचे हुए निर्माणों को हटाने के साथ-साथ अन्य कार्यवाही भी की जा सकती है। रंगून गार्डन का कब्जा हटाने का काम पिछले चार दिनों से चल रहा था। अब गार्डन पूरी तरह खाली हो चुका है। गार्डन में शेष बचे निर्माण और हिस्सों को हटाने की कार्रवाई के लिए दोपहर मेंं कार्रवाई की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved