– सितम्बर में 13 फीसदी से अधिक बढ़े मरीज, तो 79 प्रतिशत ठीक हुए
इन्दौर। सितम्बर के महीने में जहां पॉजिटिव रेट में काफी बढ़ोतरी हो गई है और यह औसत 12-13 प्रतिशत पर आ गया है और किसी दिन तो बढक़र 20 प्रतिशत भी हो जाता है, जैसा अभी 24 घंटे की टेस्टिंग रिपोर्ट से पता चलता है, लेकिन इसके साथ ही रिकवरी रेट में भी लगातार इजाफा हो रहा है और अब इंदौर में भी 79 प्रतिशत तक रिकवरी रेट यानी स्वस्थ होने वाले मरीजों का प्रतिशत पहुंच गया है। बड़ी संख्या में होम आइसोलेशन में भी मरीज ठीक हो रहे हैं।
औसतन साढ़े 400 मरीज अभी लगातार मिल रहे हैं, लेकिन अस्तपाल और होम आइसोलेशन से डिस्चार्ज होने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। कल भी 186 और पूर्व के 230 मरीज का डिस्चार्ज बताया गया और अभी 3957 कोरोना मरीज फिलहाल उपचाररत हैं। अभी तक 17 हजार 196 मरीज स्वस्थ भी हो चुके हैं। रिकवरी रेट राष्ट्रीय स्तर पर 79 प्रतिशत के आसपास है और अब इंदौर का भी इतना ही हो गया है। सितम्बर में कोरोना मरीज बढ़े, वहीं अच्छी बात यह भी है कि उसके साथ रिकवरी रेट भी बढ़ गया। अगस्त में जहां रिकवरी रेट 69 प्रतिशत तक आ गया था, जिसमें लगभग 10 प्रतिशत का इजाफा सितम्बर के इन 24 दिनों में हुआ है। दूसरी तरफ पॉजिटिव रेट में भी अवश्य इजाफा हुआ है। जून के महीने में जहां ये घटकर 2 प्रतिशत तक ही रह गया था, वहीं अब सितम्बर के पहले दिन से ही बढऩा शुरू हुआ, तो पहले हफ्ते में साढ़े 9 प्रतिशत तक, दूसरे हफ्ते में साढ़े 12 प्रतिशत तक और अब तीसरे हफ्ते में यह 13 प्रतिशत के आसपास आ गया है। हालांकि किसी एक दिन यह पॉजिटिव रेट बढक़र 20 प्रतिशत तक भी पहुंच जाता है। इन दिनों चूंकि रैपिड एंटीजन टेस्ट ज्यादा हो रहे हैं, इसीलिए पॉजिटिव मरीजों की पहचान तुरंत की जा रही है। हालांकि बड़ी संख्या में होम आइसोलेशन में ही मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved