• img-fluid

    भौतिक प्रगति के साथ आध्यात्मिक उन्नति के लिए भी काम कर रही सरकारः शिवराज

  • June 21, 2023

    – कुलैथ के जगन्नाथ मेले के शुभारंभ समारोह में वर्चुअली शामिल हुए मुख्यमंत्री शिवराज और केन्द्रीय मंत्री तोमर

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रदेश सरकार (state government) भौतिक प्रगति (material progress) के साथ-साथ समर्पित भाव से आध्यात्मिक उन्नति (spiritual progress) के लिये भी काम कर रही है। विकास के महायज्ञ में धन की कमी नहीं आने दी जाएगी।

    मुख्यमंत्री चौहान मंगलवार शाम को ग्वालियर जिले के ग्राम कुलैथ में भगवान जगन्नाथ के विशाल मेले के शुभारंभ एवं सीएम राईज स्कूल के भूमि-पूजन समारोह को वर्चुअली संबोधित कर रहे थे। केन्द्रीय कृषि एवं किसान-कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी समारोह में वर्चुअली शामिल हुए। मेले के पहले दिन कुलैथ में भगवान जगन्नाथ की भव्य रथ यात्रा निकली गई, जिसका जगह-जगह पुष्प वर्षा से स्वागत हुआ।


    मुख्यमंत्री चौहान ने भगवान जगन्नाथ को नमन करते हुए कहा कि उड़ीसा राज्य के पुरी की तरह कुलैथ में भी भगवान जगन्नाथ प्रवास करते हैं। पुरी की रथ यात्रा के बाद भक्तिभाव से भरी कुलैथ की रथ यात्रा शुरू होती है। प्रदेश सरकार ने इस साल मेले को भव्यता देने के लिये 15 लाख की धनराशि दी है। कामना यही है कि भगवान जगन्नाथ की कृपा कुलैथ क्षेत्र सहित सम्पूर्ण प्रदेश पर बनी रहे।

    विकास के कार्यों में धन की कमी नहीं रहेगी
    मुख्यमंत्री ने कहा कि क्षेत्र में समूह पेयजल योजना के जरिये 69 करोड़ की लागत से हर घर नल से जल पहुँचाने का अभियान चल रहा है। पुरानी छावनी में नई तहसील की स्वीकृति दी गई है, जिससे 90 गांवों को लाभ मिलेगा। सीता का पुरा में साख नदी पर बड़ा स्टाप डेम स्वीकृत हुआ है, जिसका काम पूरा होने को है। विकास के किसी भी काम में धन की कमी पहले भी नहीं होने दी और अब भी नहीं होने देंगे। एक तरफ विकास के काम दूसरी तरफ लाड़ली बहना योजना जैसी अनेक योजनाएं हैं। किसानों के खातों में 6 हजार 500 करोड़ रुपये अभी डाले गए हैं। किसान सम्मान निधि भी अब बढ़कर अब 12 हजार हो गई है, जिसमें 6 हजार प्रधानमंत्री की ओर से और 6 हजार राज्य सरकार की ओर से दिए जा रहे हैं। भगवान जगन्नाथ की कृपा बनी रहेगी तो हम भौतिक प्रगति भी करेंगे और आध्यात्मिक उन्नति भी करेंगे। प्रदेश में तेजी से विकास के लिए इन दोनों का तालमेल हो रहा है।

    उन्होंने कहा कि आज 38 करोड़ की लागत के सीएम राईज स्कूल की आधारशिला रखी गई है। सीएम राईज स्कूल, लाइब्रेरी, स्मार्ट क्लासरूम और खेल मैदान सहित अत्याधुनिक शैक्षणिक सुविधाओं से सुसज्जित होगा। 18 गाँव के बच्चों को इसमें पढ़ने की सुविधा मिलेगी। बच्चों को लेने के लिये बस गाँव-गाँव पहुँचेगी।

    केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि हम सब सौभाग्यशाली हैं जो ग्वालियर की धरा पर जन्मे हैं। ग्वालियर के कुलैथ में भगवान जगन्नाथ स्वयं विराजमान होते हैं। भक्ति साधना से वे यहाँ प्रकट हुए हैं। उनकी कृपा से राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह विकास की नई-नई सौगातें लेकर आ रहे हैं, जिनमें मुरार में 3-3 तहसीलें, सीएम राईज स्कूल, साडा क्षेत्र के 28 गाँवों के लिये समूह नल-जल योजना सहित अन्य विकास कार्य शामिल हैं।

    मध्यप्रदेश तीर्थ-स्थान एवं मेला विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष माखन सिंह ने कहा कि सारी दुनिया के कल्याण की भावना हमारी संस्कृति में समाहित है। यह सब हमें हमारे शास्त्रों और पवित्र मंदिरों से मिला है। उन्होंने कहा कि गाँव शिक्षित व सुसंस्कृत होंगे तो आने वाला कल भी सुंदर होगा। इसी भाव के साथ मध्यप्रदेश सरकार काम कर रही है। सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने कुलैथ में पहली बार सरकार की मदद से पवित्र जगन्नाथ मेला लगने पर खुशी जतायी। मछुआ कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सीताराम बाथम, विधायक शिशुपाल सिंह यादव एवं भगवान जगन्नाथ मंदिर कुलैथ के पुजारी किशोरीलाल श्रीवास्तव ने भी सम्बोधित किया। अंत में जिला पंचायत अध्यक्ष दुर्गेश कुँवर सिंह जाटव ने आभार माना।

    Share:

    मप्रः मां नर्मदा की भव्य आरती में भाव-विभोर हुए उप-राष्ट्रपति धनखड़

    Wed Jun 21 , 2023
    -उपराष्ट्रपति धनखड़ और राज्यपाल पटेल मां नर्मदा की महाआरती में हुए शामिल भोपाल (Bhopal)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ (Vice President Jagdeep Dhankhar) संस्कारधानी जबलपुर (Sanskardhani Jabalpur) के प्रवास के दौरान यहां सपत्नीक पुण्य-सलिला मां नर्मदा (Mother Narmada) की अलौकिक छटा बिखेर रहे पवित्र ग्वारीघाट में मंगलवार देर शाम मां नर्मदा की महाआरती (Mother Narmada’s Mahaarti) में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved