• img-fluid

    धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की पदयात्रा को लेकर MP के साथ UP पुलिस भी अलर्ट, 7 दिन की यात्रा का ये है रूट

  • November 20, 2024

    डेस्क: बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Krishna Shastri) द्वारा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) से ओरछा तक 160 किलोमीटर की पदयात्रा (Pada Yatra) निकाली जाएगी. उनकी यात्रा की शुरुआत कल 21 नवंबर से शुरू होगी. यात्रा मप्र सहित यूपी के जिले में भी प्रवेश करेगी, जिसके चलते मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पुलिस सहित उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की पुलिस (Police) भी यात्रा को लेकर अलर्ट है.

    बता दें हिंदू एकता की अलख जगाने के लिए बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा बागेश्वर धाम से ओरछा तक 160 किलोमीटर पदयात्रा निकाली जा रही है. पदयात्रा को लेकर श्रद्धालुओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल बना हुआ है. बागेश्वर धाम से लेकर ओरछा तक के रास्ते भर के गांव के श्रद्धालु पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. यात्रा 21 नवंबर से बागेश्वर धाम से शुरू होगी, जो कि 29 नवंबर को ओरछा में समाप्त होगी.


    यात्रा में मूलक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास महाराज, जगत गुरू रामभद्राचार्य महाराज, हनुमानगढ़ी के महंत राजूदास महाराज, इन्द्रशेश महाराज, सुदामा कुटी के सतीक्ष्णदास, संजीव कृष्ण ठाकुर, अनुरुद्धाचार्य महाराज, जगतगुरू वल्लभाचार्य महाराज, गोरीलाल कुंज के महंत किशोर दास महाराज शामिल होंगे.

    यात्रा का 7 दिवसीय प्लान

    • पहला दिन: 21 नवंबर को यात्रा बागेश्वर धाम से शुरू होगी, इसके बाद फोर लेन रोड होते हुए पहला स्टॉप कदारी गांव में होगा.
    • दूसरा दिन: दूसरे दिन यात्रा करीब 18 किलोमीटर चलकर छतरपुर जिले के पेप्टेक टाउन पहुंचेगी.
    • तीसरा दिन: 23 तारीख को यात्रा का नौगांव में विश्राम होगा.
    • चौथा दिन: चौथे दिन पं. धीरेन्द्र शास्त्री देवरी डेम में विश्राम करेंगे.
    • पांचवां दिन: यात्रा मऊरानीपुर में विश्राम करेगी.
    • छठवां दिन: यात्रा निवाड़ी में विश्राम करेगी.
    • सातवां दिन: अंतिम दिन यात्रा यादव ढाबा होते हुए ओरछा धाम पहुंचेगी, जहां यात्रा का समापन होगा.

    Share:

    MP में भाड़े के शिक्षक मामले में सियासत तेज, कांग्रेस नेता बोले- 'स्कूलों में भी डबल इंजन की...'

    Wed Nov 20 , 2024
    सागर: सागर जिले (Sagar District) का मझेरा गांव (Majhera Village) भाड़े के शिक्षक (Teachers Hire) रखने के मामले में सुर्खियों में आ गया है. दरअसल, मझेरा गांव में स्थित शासकीय प्राथमिक स्कूल (Government Primary School) के शिक्षक ने अपने स्थान पर पढ़ाने के लिए किराए पर शिक्षिका रख ली. मामला उजागर होने के बाद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved