img-fluid

मेट्रो के साथ इंदौर को एक हजार करोड़ के विकास कार्यों की सौगात और देंगे शिवराज

September 20, 2023

  • अपने सपनों के शहर से मुख्यमंत्री का हमेशा रहा लगाव आज दिनभर जनआशीर्वाद यात्रा में भी रहेंगे शामिल, उज्जैन महाकाल लोक का भी मिला फायदा

इंदौर (Indore)। अपने सपनों के शहर इंदौर को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान लगातार नित नई सौगातें देते रहे हैं। यहां तक कि अब मेट्रो युग में भी इंदौर का प्रवेश करवा दिया है और हफ्तेभर बाद ही इंदौर मेट्रो के ट्रायल रन में भी मुख्यमंत्री शामिल रहेंगे। उसके साथ ही एक हजार करोड़ रुपए के नए विकास कार्यों की सौगात भी सभी विधानसभाओं को देंगे। आज जनआशीर्वाद यात्रा में भी दिनभर मुख्यमंत्री इंदौर में मौजूद रहेंगे और फिर रात्रि विश्राम कर कल सुबह ओंकारेश्वर जाएंगे, जहां पर आदि शंकराचार्य की 108 फीट ऊंची प्रतिमा का लोकार्पण होना है।

अभी इंदौर मेट्रो का जो पहला चरण लगभग 32 किलोमीटर का तय किया है, उस पर ही 14 हजार करोड़ रुपए खर्च किए जा रहे हैं और इसका आधा हिस्सा अगले साल से यात्रियों के लिए शुरू भी कर दिया जाएगा। अभी 6 किलोमीटर के प्रायोरिटी कॉरिडोर में ट्रायल रन मुख्यमंत्री द्वारा संभवत: 27 या 30 सितम्बर को लिया जाना है, जिसके साथ ही इंदौर मेट्रो युग में भी प्रवेश कर जाएगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान इंदौर को हमेशा अपने सपनों का शहर बताते रहे हैं और स्वच्छता में भी 6 बार अव्वल आने के अलावा कोरोनाकाल और उसके बाद भी औद्योगिक विकास की दृष्टि से मुख्यमंत्री ने इंदौर को अनेकों सौगातें दी हैं।


अभी मेट्रो ट्रायल रन के साथ ही इंदौर विकास प्राधिकरण ने ही 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 850 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों के प्रोजेक्टों का भूमिपूजन, लोकार्पण और शिलान्यास तय किया है, तो इंदौर नगर निगम के भी करोड़ों के प्रोजेक्ट अलग से हैं। प्राधिकरण ने 33 करोड़ रुपए की लागत से अंतर्राष्ट्रीय स्विमिंग पूल बनाया है, जो पूरी तरह से तैयार हो चुका है। इसके अलावा कुमेड़ी और नायतामुंडला में दो आईएसबीटी भी बनाए गए, जिसमें नायतामुंडला का आईएसबीटी मुख्यमंत्री के हाथों लोकार्पण के लिए तैयार है। इसके अलावा विधानसभावार भी प्राधिकरण ने टीपीएस योजनाओं, फ्लायओवरों के साथ सभागृह सहित अन्य विकास कार्य मुख्यमंत्री के हाथों शुरू करवाना तय किया है। प्राधिकरण अध्यक्ष जयपालसिंह चावड़ा के मुताबिक सांवेर विधानसभा में ही लगभग साढ़े 500 करोड़ के विकास कार्य करवाए जा रहे हैं, तो देपालपुर विधानसभा में 78 करोड़ के, तो महू विधानसभा में 64, विधानसभा 2 में 30 और विधानसभा 5 में 124 करोड़ के काम शामिल हैं।

Share:

Asian Games 2023: 40 खेल, 481 प्रतियोगिताएं और 1000 से ज्यादा पदक; जानें भारतीय एथलीट कब करेंगे प्रतिस्पर्धा

Wed Sep 20 , 2023
नई दिल्ली। एशियन गेम्स 2023 का आयोजन चीन के हांगझोऊ शहर में हो रहा है। वैसे तो गेम्स पिछले साल ही होने थे लेकिन कोरोना की वह से इसे एक काल आगे बढ़ा दिया गया। अब गेम्स की तैयारी पूरी हो चुकी है। 23 सितंबर से 8 अक्टूबर के एशियन गेम्स होंगे। इसमें 40 खेलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved