उज्जैन। शहर में जहां ई-बसों की संख्या और बढ़ाई जा रही है, तो दूसरी तरफ उज्जैन से इंदौर, भोपाल, ओंकारेश्वर के बीच 50 ई-बसें चलाने की भी योजना है। इन बसों के जरिए श्रद्धालुओं को बाबा महाकाल के दर्शन, भस्मारती, महाकाल लोक की यात्रा कराई जाएगी, तो इसी तरह ओंकारेश्वर में भी दर्शन हो सकेंगे। अर्बन-20 आयोजन के लिए कल इंदौर आए उज्जैन के महापौर मुकेश टटवाल ने इसकी घोषणा भी की। उज्जैन नगर निगम भस्मारती एक्सप्रेस के नाम से ये ई-बसें चलाएगा।
जब से उज्जैन में महाकाल लोक का निर्माण हुआ है, तब से श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना इजाफा हो गया है। अभी भीषण गर्मी में भी 50 हजार से अधिक लोग रोजाना उज्जैन पहुंच रहे हैं। बाबा महाकाल के दर्शन के साथ-साथ शाम को महाकाल लोक का अवलोकन भी कर रहे हैं। उज्जैन निगम भस्मारती एक्सप्रेस के नाम से ये बसें चलाएगा। इंदौर, उज्जैन, भोपाल, ओंकारेश्वर के बीच ये बसें चलेंगी। उज्जैन में भस्मारती दर्शन भी करवाएंगे। इसी तरह ओंकारेश्वर और भोपाल को भी इस योजना में शामिल किया जा रहा है। ये बसें इंदौर एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड सहित अन्य प्रमुख स्थलों से चलेंगी, ताकि अधिक से अधिक यात्रियों को इसका लाभ मिल सके। दर्शन, अवलोकन, पूजा के पश्चात ये बसें श्रद्धालुओं को वापस छोड़ेगी भी। इन बसों की समय सारणी, किराये, रूकने के स्थान सहित अन्य सुविधाओं पर अभी काम चल रहा है। ये बसें 32 सीटर रहेगी। पिकअप और ड्रॉप पाइंट की जानकारी भी जल्द दी जाएगी। इसी के साथ उज्जैन में श्रद्धालुओं के लिए ई-बाइक सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है, जो किराये पर मिलेगी। ऐसी लगभग 150 ई-बाइक की सुविधा दी जाएगी और मंदिरों के आसपास ही इनकी पार्किंग की सुविधाएं भी होंगी और साथ ही चार्जिंग स्टेशन भी बनेंगे। मोबाइल एप के जरिए ये ई-बाइक इस्तेमाल की जा सकेंगी। जिस तरह इंदौर में अभी एआईसीटीएसएल ने निजी कम्पनी की मदद से एबी रोड सहित अन्य जगह माय बाइक की सुविधा दी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved