• img-fluid

    इंदौर के साथ भोपाल को भी मिल सकती हैं हज की सीधी उड़ानें

  • December 09, 2022

    एयरपोर्ट पर चल रहे विकास कार्यों का मंत्री के साथ अफसरों ने किया अवलोकन,  आज सिंधिया भी लेंगे जानकारी, 5 करोड़ किए हैं मंजूर

    इंदौर। हज कमेटी द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं कि एक बार फिर इंदौर और भोपाल (Indore to Bhopal) से मक्कामदीना के लिए सीधी उड़ानों का लाभ प्रदेश के हज यात्रियों को दिया जाए। पूर्व में इंदौर और भोपाल से सीधी उड़ानों के जरिए ही कई हज यात्री गए। कोविड के चलते ये उड़ानें बंद हो गई थी। दूसरी तरफ प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर 5 करोड़ की राशि केन्द्रीय विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पिछले दिनों मंजूर की थी, जिसके चलते विकास कार्य चल रहे हैं। उनका अवलोकन श्री सिंधिया आज अपनी इंदौर यात्रा के दौरान तो करेंगे ही। वहीं कल उनके समर्थक मंत्री तुलसीराम सिलावट (Minister Tulsiram Silavat) ने अवलोकन अफसरों के साथ किया। 31 दिसम्बर तक ये सभी कार्य पूर्ण कर कर लेने का दावा भी कर लिया गया है, जिसमें टर्मिनल बिल्डिंग की दीवारों व अन्य संरचनाओं पर पेंटिंग से लेकर पहुंच मार्ग की मरम्मत और सौंदर्यीकरण के भी कई कार्य करवाए जा रहे हैं।


    आने वाले अधिकांश एनआरआई, उद्योगपति, निवेशक विमानों द्वारा ही इंदौर पहुंचेंगे। लिहाजा एयरपोर्ट को चकाचक किया जा रहा है। पूरे परिसर का सौंदर्यीकरण और विकास कार्य तेज गति से चल रहा है। कल मंत्री के साथ संभाायुक्त डॉ. पवन कुमार शर्मा, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा, निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने चल रहे कार्यों का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। पिछले दिनों मंत्री श्री सिलावट ने केन्द्रीय विमानन मंत्री श्री सिंधिया से एयरपोर्ट परिसर के विकास कार्यों के लिए आवश्यक राशि मंजूर करने का अनुरोध किया था, जिस पर 5 करोड़ रुपए की प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति श्री सिंधिया ने दी। आज वे भी इंदौर आ रहे हैं और इन कार्यों का जायजा लेने के अलावा अन्य बैठकों में शामिल होंगे। अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर चल रहे कार्य 31 दिसम्बर तक पूर्ण कर लिए जाएंगे, जिसमें एयरपोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्रों में साफ-सफाई, बिजली से संबंधित कार्य, टर्मिनल बिल्डिंग की दीवारों पर पेंटिंग, नया निकास पहुंच द्वार, सडक़ की मरम्मत, सडक़ को जोडऩे वाले कार्य, नए निकास द्वार के पास कार पार्किंग स्टैंड का निर्माण, सजावटी पेड़ लगाने, बागवानी, गमले रखने, ग्रीन वर्टीकल पाइंट और सेल्फी पाइंट भी यहां बनाए जाएंगे, जिस पर इंदौर में पधारने वाले मेहमानों के स्वागत संदेश अंकित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि नगर निगम द्वारा अधिकांश कार्य इन दोनों बड़े आयोजनों के मद्देनजर करवाए जा रहे हैं। वहीं इंदौर विकास प्राधिकरण को भी सुपर कॉरिडोर पर ग्रीन बेल्ट व्यवस्थित करने सहित सौंदर्यीकरण के कार्यों का जिम्मा दिया गया है। दूसरी तरफ मध्यप्रदेश हज कमेटी के प्रयास हैं कि एक बार फिर इंदौर के साथ-साथ भोपाल के भी हज के लिए सीधी उड़ानों की सुविधा मिल सके, ताकि 2023 की हज यात्रा के लिए इंदौर, भोपाल सहित प्रदेश के हज यात्रियों को सीधी उड़ान का लाभ मिल सके। लगभग 4 हजार हज यात्री इन सीधी उड़ानों का लाभ ले सकेंगे। पूर्व में भी एयर इंडिया ने इंदौर और भोपाल से सीधी उड़ानों का लाभ दिया था। हालांकि अब एयर इंडिया बिककर टाटा समूह की हो गई है।

    Share:

    Adobe व Vedantu ने 485 कर्मचारियों को निकाला, Swiggy भी करेगी छंटनी

    Fri Dec 9 , 2022
    नई दिल्ली। वेदांतु व एडॉब ने 485 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ऑनलाइन फूड डिलीवरी मंच स्विगी भी 250 कर्मचारियों की छंटनी की योजना बना रही है। एडटेक फर्म वेदांतु ने कहा कि लागत में कटौती करने और मौजूदा संसाधनों के साथ अधिक लाभ कमाने के लिए उसने 385 कर्मचारियों की छंटनी की है। यह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved