इंदौर। शहर की चौपट सफाई व्यवस्था को पटरी पर लाने के प्रयास जहां नवागत निगमायुक्त शिवम वर्मा ने शुरू किए, वहीं गौशालाओं की भी उन्होंने सुध ली है। वहीं आयुक्त ने अधिनस्थ अधिकारियों को भी दो टूक कहा है कि वे रोजाना 10 से 15 नागरिकों से मिलें और उनका फीडबैक लें और वे खुद भी मैदान में रहेंगे और नागरिकों से जानकारी लेंगे। कल ही उन्होंने निगम कंट्रोल रूम पहुंचकर शिकायत पंजी के आधार पर सीधे फोन लगाकर भी जानकारी ली।
आज सुबह भी आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था के निरीक्षण के साथ ही आज यशवंत सागर रोड रेशम केंद्र के पास स्थित निगम गौशाला का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री सिद्धार्थ जैन, अधीक्षण यंत्री श्री महेश शर्मा, मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर अखिलेश उपाध्याय एवं अन्य उपस्थित थे।
आयुक्त शिवम वर्मा द्वारा प्रात: काल में मधु मिलन चौराहा, आरएनटी मार्ग, रीगल चौराहा, राजकुमार ब्रिज, टीआरपी लाइन, भंडारी ब्रिज चौराहा, पोलो ग्राउंड रोड, मरीमाता चौराहा, किला मैदान चौराहा, वीआईपी रोड, 60 फीट रोड, एयरपोर्ट रोड, गांधीनगर क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करते हुए, फुटपाथ पर लगे लीटरबीन की सफाई व्यवस्था व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए। इसके पश्चात आयुक्त श्री शिवम वर्मा द्वारा यशवंत सागर रोड के पास स्थित रेशम केंद्र गौशाला का अवलोकन किया गया।
आयुक्त द्वारा रेशम केंद्र गौशाला में वर्तमान में कितनी गाय माता है, उनको यहां पर किस प्रकार से रखा जाता है इसके संबंध में जानकारी ली गई। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी एवं प्रभारी गौशाला डॉ अखिलेश उपाध्याय ने बताया कि यहां पर आने वाली गाय को अलग-अलग शेड में रखा जाता है साथ ही निगम गौशाला में दुर्घटनाग्रस्त एवं अन्य बीमारी से ग्रसित गाय के उपचार के लिए बनाए गए उपचार केंद्र का भी अवलोकन किया गया। आयुक्त द्वारा रेशम केंद्र स्थित गौशाला को बेहतर एवं सुविधाजनक बनाने के लिए कार्य योजना तैयार करने के भी संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए गए।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved