• img-fluid

    जनसुनवाई में मजदूर की बेटी को लैपटॉप दिलवाने के साथ 9 दिव्यांगों को नि:शुल्क उपकरण और रेडक्रॉस से दिलवाई सहायता राशि भी

  • March 15, 2023

    • विधवा पेंशन पाने पहुंच गई दो पत्नियां… कलेक्टर हुए भौंचक

    इंदौर। कल मंगलवार को हुई जनसुनवाई में फिर पीडि़त पहुंचे, तो एक विधवा पेंशन के मामले में दो पत्नियां सामने आ खड़ी हुई, जिसके चलते कलेक्टर भी भौंचक रह गए और फिर उन्हें समझाया गया कि विवाह प्रमाण-पत्र और अन्य जानकारी लेकर आए, वहीं एक मजदूर की बेटी को लैपटॉप दिलवाने के साथ ही 9 दिव्यांगों को नि:शुल्क उपकरण भी दिलवाए, तो एक के इलाज के लिए रेडक्रॉस से 20 हजार रुपए की सहायता राशि दिलवाई गई। पिंकी राठौर को ट्राइसिकल भी मिली।

    कलेक्टर डॉ. इलैया राजा टी सहित अन्य अधिकारियों ने आए सभी आवेदकों की समस्या संवेदनशीलता के साथ सुनी और उनमें से कई को हाथों हाथ राहत भी दिलवा दी। मृतक राजनारायण पाल की विधवा पेंशन हासिल करने के लिए दो पत्नियां जनसुनवाई में पहुंच गई। दोनों ने दावा किया कि विधवा पेंशन की हकदार वही है। अभी कुछ समय पूर्व बाणगंगा क्षेत्र में पेंटिंग का काम करने वाले राजनारायण की गंभीर बीमारी के चलते मौत हो गई थी। उसकी पहली पत्नी पूर्णिमा और दूसरी पत्नी आभा विधवा पेंशन के लिए जनसुनवाई में पहुंची।


    कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी पहले तो इस अनूठे मामले को देखकर चौंके, फिर दोनों को विवाह प्रमाण-पत्र सहित अन्य जानकारी लेकर आने को कहा, ताकि प्रशासन यह तय कर सके कि कौन-सी पत्नी विधवा पेंशन की हकदार है। वहीं अन्य आवेदकों की समस्याओं को भी सुना, जिनमें कनाडिय़ा काकड़ में रहने वाले लाखन चौहान की पीड़ा थी कि उनके पुत्र माहिर की सुनने की शक्ति नहीं हैं। उन्हें कान में काकलियर इंप्लांट लगाना पड़ता है। मजदूरी करके जीवन यापन करने वाले लाखन चौहान के लिए इस मशीन की बैटरी बदलना एक बड़ा प्रश्न रहता है। उन्होंने आज कलेक्टर से कार्यालय पहुंचकर इंप्लांट की मंहगी बैटरी के लिए गुहार लगायी।

    कलेक्टर इलैयाराजा ने लाखन चौहान की व्यथा सुनने के बाद तत्काल रेडक्रॉस से उन्हें 20 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की। कलेक्टर ने सामाजिक न्याय विभाग को लाखन चौहान के पुत्र की हरसंभव सहायता करने के निर्देश दिए हैं। वहीं एक अन्य मज़दूर परिवार की मेधावी बिटिया मोना सोलंकी को कलेक्टर ने लैपटाप प्रदान करने के आदेश दिए। एमकाम फस्र्ट ईयर में पढऩे वाली मोना ने आज कलेक्टर के समक्ष जनसुनवाई में पहुंच कर बताया कि उन्हें पढ़ाई के लिए लैपटाप की आवश्यकता है। कलेक्टर ने मोना को लैपटाप प्रदान करने के आदेश दिए।

    Share:

    भाजपा का नया फार्मूला दिग्गजों के नहीं कटेंगे टिकट, रिश्तेदारों को मौका

    Wed Mar 15 , 2023
    नई दिल्ली। वर्ष के अंत में होने वाले तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में भाजपा गुजरात और हिमाचल (BJP Gujarat and Himachal) जैसी गलती नहीं दोहराएगी। कई विधायकों के टिकट काटे जाने के कारण पार्टी को बगावत का सामना करना पड़ा था, जिससे दोनों ही राज्यों में बड़ा नुकसान हुआ था। कर्नाटक, मप्र सहित जिन […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved