• img-fluid

    मधुमिलन चौराहे को संवारने के साथ-साथ नेहरू प्रतिमा की रोटरी भी होगी छोटी

  • August 21, 2022

    • नगर निगम, यातायात पुलिस और कंसल्टेंट के साथ अफसर करेंगे निरीक्षण

    इन्दौर। मधुमिलन चौराहे को संवारने के लिए लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम पिछले दिनों शुरू कर दिया गया था और अब वहां वर्षों पुरानी नेहरू प्रतिमा की रोटरी को भी छोटे किए जाने पर विचार चल रहा है, ताकि यातायात की सुगमता और बेहतर हो सके, इसके लिए इसी सप्ताह अफसरों की टीम वहां निरीक्षण कर कई मुद्दों पर छानबीन करेगी।

    शहर के कई चौराहों को संवारने का काम पिछले दिनों निगम द्वारा शुरू किया गया था और कई जगह काम पूरे हो चुके हैं, जबकि कई जगह अंतिम दौर में है। गत माह निगम ने मधुमिलन चौराहे को संवारने के लिए सवा करोड़ के टेंडर जारी किए थे, जिसमें वहां विभिन्न कार्य कराए जाना हैं। अफसरों के मुताबिक वहां पहले दौर में लेफ्ट टर्न चौड़े किए जा रहे हैं, ताकि जाम लगने की दिक्कतों से निजात पाया जा सके।


    इसके साथ ही वहां अलग-अलग हिस्सों में आकर्षक फुटपाथ बनाने से लेकर चौराहे संवारने का कार्य किए जाएंगे। चौराहे पर ही बनी एक रोटरी का क्षेत्रफल अत्यधिक होने के कारण वाहनों के आवागमन की सुगमता कम रह पाती है। चूंकि इस क्षेत्र में ट्रैफिक का दबाव सुबह से लेकर रात तक अधिक रहता है और बसों का भी आवागमन होता है, इसी के चलते रोटरी का कुछ हिस्सा कम किए जाने की तैयारी है। इसके लिए यातायात पुलिस और निगम अफसरों के साथ-साथ कंसल्टेंट की टीम वहां निरीक्षण कर निर्णय लेगी। इससे पहले अग्रसेन चौराहा और कुछ अन्य स्थानों पर निगम वर्षों पुरानी रोटरियों को यातायात सुगमता के छोटा किया था और चौराहों को नए सिरे से संवारा था।

    Share:

    फरार भूमाफिया अतुल सुराणा ने मुंह की खाई

    Sun Aug 21 , 2022
    इंदौर।  प्लॉटों (plots) की धोखाधड़ी (fraud) के मामले में बिल्डर अतुल सुराणा (builder Atul Surana) को फरार घोषित करने की निचली अदालत (rial court) की कार्रवाई (action) को सही मानते हुए सेशन कोर्ट (sessions court) ने सुराणा की रिवीजन याचिका खारिज कर दी। सूत्रों के अनुसार राजेंद्रनगर थाने (Rajendranagar police station) में अतुल पिता सुरेंद्रसिंह […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved