• img-fluid

    तुलसी के पत्ते के साथ बीज भी हैं शरीर के लिए वरदान, जानें फायदें

  • December 05, 2021

    नई दिल्‍ली। तुलसी (Basil) के पौधे में ढेर सारे औषधीय गुण (Medicinal properties) पाए जाते हैं. जिसकी वजह से तुलसी के पत्ते (basil leaves) सेहत के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. इनके फायदों के बारे में जानकर आपने इन पत्तों को कई बार आजमाया भी होगा. लेकिन क्या आपको पता है कि केवल तुलसी के पत्ते(basil leaves) ही नहीं बल्कि तुलसी के बीज (Tulsi beej) भी सेहत के लिए वरदान माने जाते हैं और इन बीजों के इस्तेमाल से सेहत को कई सारे फायदे एक साथ मिलते हैं?
    अगर आपको जानकारी नहीं है तो कोई नहीं, आज हम आपको बताते हैं कि तुलसी के बीज (Tulsi beej) सेहत के लिए किस तरह से फायदेमंद होते हैं. बेसिल के बीज (Basil seed) का सेवन करने से आप किन दिक्कतों को खुद से दूर रखने में कामयाब हो सकते हैं ये भी बताते हैं.आइये जानते हैं इसके बारे में.



    इम्यूनिटी स्ट्रांग बनाते हैं
    तुलसी के बीज इम्यूनिटी को स्ट्रांग (Strong Immunity) बनाने में मदद करते हैं. तुलसी के बीज (Tulsi Beej) में फ्लैवोनोइड्स और फेनोलिक मौजूद होता है. जो इम्यूनिटी को मजबूती देने में मददगार साबित होता है. इसकी वजह से बीमार होने का खतरा कम होता है. इतना ही नहीं तुलसी के बीज में काफी मात्रा में प्रोटीन, फाइबर, आयरन और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जो फ्री रेडिकल्स की वजह से होने वाले नुकसान से बचाने में भी मदद करते हैं.

    पेट से जुड़ी दिक्कतें दूर करे
    पेट से जुड़ी दिक्कतों (Stomach problems) को दूर करने में भी तुलसी के बीज काफी मदद करते हैं. इनको डाइट में शामिल करने से पाचन क्रिया सही रहती है. साथ ही कब्ज (Constipation), एसिडिटी (Acidity) और अपच (Indigestion) जैसी परेशानी भी कम होती है.

    बॉडी में सूजन को कम करे
    बॉडी में मौजूद किसी भी तरह की सूजन (Swelling) को दूर करने में भी तुलसी के बीज काफी फायदेमंद साबित होते हैं. इन बीजों में एंटी-इंफ्लामेट्री गुण पाए जाते हैं, जो बॉडी में मौजूद स्वेलिंग को दूर करने में मदद करते हैं.

    वेट लॉस करने में मदद करते
    वेट लॉस (Weight loss) करने में भी तुलसी के बीज फायदा करते हैं. इन बीजों में कैलोरी की मात्रा काफी कम होती है. साथ ही इसमें फाइबर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. जिसकी वजह से लम्बे समय तक भूख का अहसास नहीं होता है. जिससे वेट लॉस करने में मदद मिलती है.

    स्ट्रेस को दूर करते
    मेंटल स्ट्रेस (Mental stress) को दूर करने में भी तुलसी के बीज सहायता करते हैं. इसके साथ ही इनके सेवन से शारीरिक थकान को दूर करने में भी मदद मिलती है.

    Share:

    HIV पॉजीटिव मां ने 1 साल की बेटी के साथ कुएं में लगाई छलांग, दोनों की मौत

    Sun Dec 5 , 2021
    मदुरै। तमिलनाडु (tamil nadu) के मदुरै जिले (madurai) में हुई एक दर्दनाक घटना में एक महिला ने अपनी एक साल की बेटी के साथ कुएं में कूद कर आत्‍महत्‍या (women suicide with child) कर ली. महिला के बारे में बताया गया है कि वह एचआईवी एड्स से पीड़ित (suffering from HIV AIDS) थी. पुलिस मामले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved