इंदौर। कल 18 तारीख को अधिसूचना जारी होते ही प्रत्याशियों के नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने व्यवस्था कर ली है। प्रत्याशियों को पांच चेकिंग काउंटर से होकर गुजरना होगा। आवेदन भरने के साथ ही मतदाता सूची वेरिफिकेशन के लिए आठ काउंटर भी लगाए जाएंगे।
कलेक्टर कार्यालय के रूम नंबर 101 के बोर्ड रूम में प्रत्याशियों के नामांकन लिए जाएंगे, जिसके लिए 5 चेकिंग पॉइंट बनाए गए हैं। आठ विधानसभा के मतदाता सूची वेरिफिकेशन काउंटर भी यहीं पर लगाए जाएंगे। कल अधिसूचना जारी होते ही विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवार नामांकन भरने की प्रक्रिया पूरी करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन ने सारी तैयारी कर ली है।
जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों के अनुसार आज शाम काउंटर व्यवस्थाएं कर ली जाएंगी। एक प्रत्याशी को अपना नामांकन भरने के पहले आवेदन लेने की प्रक्रिया करनी होगी। विभाग ने आवेदन लेने, राशि जमा करने के लिए बैंक के काउंटर के साथ-साथ आवेदन की चेकिंग, मतदाता सूची का वेरिफिकेशन, भरे हुए फार्म की जांच के साथ-साथ आवेदन भरने के बाद रसीद लेने के लिए काउंटर बनाया है।
40 फोटो के साथ देना होगा
भाजपा कांग्रेस के साथ-साथ प्रमुख पार्टियों ने नामांकन फॉर्म भरने के लिए अपनी-अपनी तारीख तय कर दी है। नाम निर्देशन पत्र के साथ 2 सेंटीमीटर और ढाई सेंटीमीटर के आकार के 40 फोटो जमा करने होंगे। अभ्यर्थियों द्वारा भरे जाने वाले आवेदन में अपराधों की संख्या और उनकी जानकारी भी भरनी होगी, वहीं न्यायालय में चल रहे प्रकरणों का भी उल्लेख करना होगा। आयोग ने निर्वाचन के लिए रिटर्निग ऑफिसर के समक्ष अभ्यर्थी द्वारा दिए जाने वाले शपथ पत्र को भी आवेदन में शामिल किया है। नामांकन के आवेदन के साथ नकद राशि, पत्नी व बच्चों के बैंक खातों में जमा रकम के ब्योरे के साथ-साथ कृषि भूमि वगैराह जानकारी भी भरनी होगी। प्रत्याशी के नाम पर कितने भवन, अपार्टमेंट हंै, इसका ब्योरा भी आवेदन में भरना होगा।
100 मीटर के दायरे में नहीं ला सकेंगे भीड़
शपथ पत्र नामांकन जमा करने की अंतिम दिन 3 बजे तक लिए जाएंगे। शपथ पत्र पर कमिश्नर या प्रथम वर्ग मजिस्ट्रेट के समक्ष नोटरी कर शपथ ली जाएगी, वहीं आधे-अधूरे भरे हुए आवेदनों को स्वीकार नहीं किया जाएगा। आयोग के निर्देशानुसार 100 मीटर के दायरे में भारी भीड़ या जुलूस के साथ नहीं पहुंचा जा सकेगा। कलेक्टर कार्यालय के अंदर सिर्फ तीन ही लोग प्रत्याशी के साथ आ सकेंगे, वहीं नामांकन भरने के दौरान पांच सहयोगी ही प्रवेश कर पाएंगे।
26 अप्रैल को होगी आवेदनों की जांच
आयोग द्वारा घोषित की गई तिथियां के अनुसार कल से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। प्रत्याशी चार प्रति में 25 अप्रैल तक आवेदन भरने की प्रक्रिया कर सकते हैं। दोपहर 3 बजे तक नामांकन स्वीकार किए जाएंगे, वहीं 26 अप्रैल को समीक्षा की जाएगी। आवेदन की जांच के दौरान आधे-अधूरे भरे हुए या गलत जानकारी से भरे हुए आवेदन निरस्त भी किया जा सकेंगे। ज्ञात हो कि 29 अप्रैल तक ऐसे प्रत्याशी जो अपना नाम बाहर लेना चाहते हैं, उन्हें वापसी की अनुमति दी जाएगी। 13 मई को इंदौर जिले में चुनाव की प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved