• img-fluid

    6 लेन के साथ ही उज्जैन से इंदौर तक 65 किमी का ग्रामीण क्षेत्र में टूलेन वैकल्पिक मार्ग बनेगा

  • March 09, 2024

    • सांवेर से चिंतामन मंदिर मार्ग पर मिलेगा, रोड बनने पर रियल स्टेट निवेश बढ़ेगा

    उज्जैन। इंदौर तक बन रहे सिक्स लेन रोड के साथ एक टू लेन रोड का वैकल्पिक मार्ग भी बनाया जा रहा है, जिसकी लंबाई 65 किलोमीटर होगी। यह मार्ग सांवेर से ग्रामीण क्षेत्र से होता हुआ उज्जैन के चिंतामन मार्ग पर मिलेगा।


    उज्जैन से इंदौर तक सिक्स लेन रोड मंजूर हो चुका है और जल्द ही इसका काम शुरू होगा लेकिन इंदौर से ग्रामीण क्षेत्र से होते हुए उज्जैन तक भी एक 65 किलोमीटर का टू लेन रोड बनाया जा रहा है। इंदौर से सांवेर होते हुए उज्जैन जाने वाले मार्ग की लंबाई 50 किलोमीटर है, लेकिन गाँवों से होकर गुजरने वाली नई सड़क की इंदौर से उज्जैन तक लंबाई 65 किलोमीटर से ज्यादा होगी। इस मार्ग के निर्माण में 500 करोड़ रुपये से अधिक की राशि खर्च होगी। मध्य प्रदेश सरकार इंदौर-उज्जैन रोड को फोरलेन से सिक्स लेन कर रहा है, लेकिन उसके समानांतर एक और सड़क भी इंदौर के हातोद क्षेत्र को उज्जैन से जोड़ेगी। यह सड़क इंदौर, सांवेर और उज्जैन के ग्रामीण हिस्सों को जोड़ेगी। हातोद से खजूरिया, अजनोद, लेकोड़ा, चंद्रावतीगंज होते हुए उज्जैन के चिंतामन गणेश मंदिर क्षेत्र से यह सड़क जुड़ेगी। सरकार की इस नई सड़क की घोषणा के बाद गांवों की जमीनों में भी उछाल आ गया है। मध्य प्रदेश सड़क विकास निगम इस नई सड़क को बनाएगा। निगम के संभागीय अधिकारियों ने बताया कि हातोद से उज्जैन तक बनने वाली सड़क की डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार की जा रही है। इसके बाद सड़क निर्माण के टेंडर जारी होंगे। यह सड़क भी सिंहस्थ के पहले तैयार हो जाएगी।

    यह होगा ग्रामीण क्षेत्र से टू लेन नई सड़क का फायदा

    • चार साल बाद लगने वाले सिंहस्थ में इंदौर से उज्जैन जाने के लिए वैकल्पिक मार्ग यात्रियों को मिलेगा।
    • हातोद क्षेत्र इंदौर-अहमदाबाद से जुड़ा है, इसलिए उस तरफ से आने वाले वाहन सीधे दूसरे मार्ग से उज्जैन जा सकेंगे।
    • उज्जैन के चिंतामन क्षेत्र के हिस्से में इंदौर की कनेक्टिविटी बढऩे से आसपास के क्षेत्रों में बसाहट बढ़ेगी।
    • इंदौर और उज्जैन के ग्रामीण क्षेत्रों में रियल इस्टेट क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा।
    • ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों और दूध उत्पादकों को अपनी उपज और उत्पादन इंदौर तक लाने में आसानी होगी।

    Share:

    महाशिवरात्रि : मुक्तेश्वर महादेव मंदिर पर दर्शन के लिए सुबह से पहुँचे लोग...निकली शिव बारात

    Sat Mar 9 , 2024
    नागदा। महाशिवरात्रि पर शुक्रवार को शहर शिवमय रहा। नगर के सभी शिवालय भक्तों से भरे रहे। प्राचीन मुक्तेश्वर महादेव मंदिर में अलसुबह से भक्त दर्शन के लिए पहुँचे। यहाँ घंटों कतार में खड़े रहकर जयकारे लगाते हुए दर्शन को इंतजार कर रहे भक्तों को एक-एक करके छोड़ा गया। भक्तों में शिव भक्ति इस कदर छाई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved