त्वचा पर एलोवेरा जेल के फायदे
दाग-धब्बे हटाता है-
चेहरे पर किसी तरह के दाग हैं तो आप एलोवेरा जेल का इस्तेमाल जरूर करें। इससे पिंपल के दाग, स्किन टोन या झांईं की समस्या दूर हो जाती है। इसके लिए आपको सुबह शाम एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करना चाहिए।
क्लींजिंग और मेकअप रिमूवर-
अगर आप मेकअप करते हैं तो आप एलोवेरा जेल को क्लींजर और मेकअप रिमूवर के तौर पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं। एलोवेरा जेल आपकी त्वचा को साफ़ करने और मेकअप को हटाने का काम नेचुरली करता है। जिससे आपकी त्वचा चमकदार बनती है।
कील मुंहासे दूर करे-
कील मुहांसों के लिए एलोवेरा जेल रामबांण है। एलोवेरा में सैलिसिलिक एसिड होता है जिससे मुंहासों को दूर करने में मदद मिलती है। एलोवेरा जेल स्किन पर एक एक्सफोलिएटर की तरह काम करता है जिससे मुंहासे और दाने कम हो जाते हैं।
एलोवेरा जेल लगाने से चेहरे से उम्र नहीं झलकती। एलोवेरा में एंटीआक्सीडेंट होते हैं जिससे चेहरे की झुर्रियों को हटाने में मदद मिलती है। रोजाना एलोवेरा जेल लगाने से त्वचा जवान और खूबसूरत हो जाती है।
बालों का रुखापन हटाए-
बालों के रूखे होने से झड़ने की समस्या बढ़ जाती है। खासतौर से बारिश के मौसम में बालों का हाल बुरा हो जाता है। कुछ लोगों को पसीने से बालों में खुजली, इनफेक्शन या रूसी की समस्या होने लगती है। इससे बचने के लिए आप बालों में एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। एलोवेरा जेल प्राकृतिक रूप से आपके बालों को मॉइस्चराइज करता है। इससे बालों के झड़ने और दो मुहें होने की समस्या कम हो जाती है।
बाल लंबे करता है-
एलोवेरा जेल से हेयर ग्रोथ अच्छी होती है। कई लोगों की आईब्रो हल्की होती हैं तो आप एलोवेरा जेल लगा सकते हैं। इसके अलावा इससे बालों की ग्रोथ भी अच्छी होती है।
नोट– उपरोक्त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्य सूचना उद्देश्य के लिए है इन्हें किसी चिकित्सक के रूप में न समझें। हम इसकी सत्यता की जांच का दावा नही करतें कोई भी सवाल या परेशानी हो तो विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें ।