बादाम उन ड्राय फ्रूट्स (Dry fruits) में से एक है जो लगभग सभी की पहली पसंद होते हैं। बादाम में कई प्रकार के पौषक तत्व पाये जातें हैं जो हमारी सेहत के लिए बेहद फायदेमंद है । लेकिन सिर्फ सेहत ही नही ये स्किन के लिए भी लाभदायक है । आप जानकर कर हैरान हो रहे होंगे लेकिन ये बात सच है कि घर पर ही बादाम (almond)से बनें फेस पैक (face pack) से पार्लर जैसा निखार मिल सकता है। यही नहीं बल्कि बादाम से चेहरे पर एक अलग ग्लो भी मिलता है। चलिए इसी के साथ आपको बताते हैं बादाम से फेस पैक बनाने का तरीका –
डार्क सर्कल के लिए–
आवश्यक सामग्री
बादाम- 8 से 10
नींबू का रस
ग्लोइंग त्वचा के लिए–
सामग्री
बादाम का पेस्ट- 2 टीस्पून
हल्दी पाउडर- चुटकीभर
पपीते का पेस्ट- 1 टीस्पून
कैसे करें इस्तेंमाल
इस फेस पैक (face pack) को बनाने के लिए सबसे पहले बादाम का पेस्ट, हल्दी पाउडर (turmeric powder) और पपीते के पेस्ट को एक साथ अच्छे से मिक्स कर लें। अब 15 मिनट तक इस पैक को सूखने दें। इसके बाद पानी से चेहरे को धो लें।
दाग-धब्बे दूर करने के लिए-
सामग्री
बादाम- 10
दूध – 1 कप
ऐसे करें इस्तेमाल :
बादाम को रातभर भिगोकर रखें। अगले दिन बादाम का छिलका उतारकर पेस्ट बनाएं और फिर उसमें दूध डालकर अच्छे से मिक्स करें। इस पेस्ट को अप्लाई करने से पहले चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। अब तैयार किए गए फेसपैक को चेहरे व गर्दन पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें। सूखने पर पानी से चेहरे और गर्दन को साफ करें।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved