हैदराबाद। पुष्पा 2 द रूल (Pushpa 2 The Rule) ने बॉक्स ऑफिस पर कमाई का ढेर लगा दिया है. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 12 दिन पूरे कर लिए हैं और फिल्म ने इन 12 दिनों में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. इस बीच पुष्पा 2 के ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने की डेट की खबरें आ गई हैं. सोशल मीडिया पर कहा जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 आगामी जनवरी 2025 में रिलीज होने जा रही है. फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर 12वें दिन कितनी कमाई की और फिल्म ओटीटी पर कब आएगी आइए जानते हैं.
पुष्पा 2 की 12वें दिन की कमाई
बता दें, पुष्पा 2 ने अपने दो हफ्ते पूरे करने से पहले ही 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस किया है. वहीं, फिल्म पुष्पा 2 भारत में 1000 करोड़ रुपये के करीब पहुंच चुकी है. बता दें, फिल्म पुष्पा 2 अपने दूसरे सोमवार पर धीमी पड़ती नजर आई है.
बता दें, पुष्पा 2 के ओटीटी पर रिलीज होने की खबर तेजी से फैल गई है. कहा जा रहा है कि फिल्म पुष्पा 2 नेटफ्लिक्स पर 23 जनवरी को रिलीज होने जा रही है. हालांकि अभी ऑफिशियल ऐसा कुछ भी क्लियर नहीं हुआ है. वहीं, रिलीज से पहले पुष्पा 2 अपने डिजिटल राइट्स करोड़ों रुपे में बेच चुकी है. गौरतलब है कि पुष्पा 2 अपनी रिलीज के दो महीने के अंदर के ही ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved