• img-fluid

    अल्लू -रश्मिका की फिल्म पुष्पा-2 बॉक्स का ऑफिस पर धमाल जारी

  • December 12, 2024

    मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना (Allu Arjun and Rashmika Mandanna) की फिल्म पुष्पा-2 (Pushpa-2) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। सिनेमाघरों में 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म के दो-पार्ट अभी तक रिलीज हो चुके हैं और अब दर्शकों को पार्ट-3 का इंतजार है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिनेमाघरों में ताबड़तोड़ कमाई कर रही इस फिल्म के बारे में कम लोग जानते हैं कि मेकर्स पहले इसे ओटीटी पर वेब सीरीज की फॉर्म में रिलीज करने के बारे में सोच रहे थे। फिल्म में अहम किरदार निभाने वाले एक्टर फहाद फाजिल ने एक इंटरव्यू में खुद इस राज से पर्दा उठाया था।



    जब फहाद फाजिल से मिले निर्देशक सुकुमार
    फहाद फाजिल ने द क्यू के साथ बातचीत के दौरान साल 2022 में बताया था कि शुरू में निर्देशक सुकुमार ने उनसे संपर्क किया तो सिर्फ एक ही फिल्म बननी थी। फहाद फाजिल के किरदार भंवर सिंह शेखावत की फिल्म में एंट्री इंटरवल के वक्त होनी थी। लेकिन बाद में अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म को बनाने की पूरी प्लानिंग बदली गई। आवेशम फे एक्टर ने बताया, “तब कोई पुष्पा-1 या पुष्पा-2 वाला कॉन्सेप्ट नहीं था। सिर्फ एक ही पुष्पा बननी थी। उन्होंने (निर्देशक ने) मुझे पुलिस स्टेशन वाला सीन समझाया, फिर इंटरवल और फिर मेरे कैरेक्टर वाला हिस्सा।”

    लंबी होती गई कहानी और बढ़ते चले गए पार्ट्स
    फहाद ने बताया कि निर्देशक सुकुमार शुरू में सिर्फ एक इंसान की कहानी सुनाना चाहते थे जिसकी कोई पहचान नहीं है और जो सत्ता के टॉप पर पहुंचने के लिए अपनी हर संभव कोशिश करता है। अपनी मां का सपना पूरा करता है और अपने बचपन की मुश्किलों से आगे निकलता है। इसके बाद फहाद के किरदार की एंट्री होनी थी जो हीरो को अपने बचपन की चुनौतियों और तमाम बाकी चीजों के बारे में याद दिलाता। लेकिन फिल्म डेवलप होती चली गई और उन्हें इसे दो पार्ट में रखना पड़ा जिसके बाद भी तीसरे पार्ट की गुंजाइश बच गई।

    कहानी को वेब सीरीज में बनाना चाहते थे मेकर्स
    फहाद फाजिल ने आगे बताया कि कैसे फिल्म की लेंथ इतनी लंबी होने और कहानी के व्यापक हो जाने के बाद मेकर्स इसे वेब सीरीज के तौर पर बनाने और फिर इसे नेटफ्लिक्स पर रिलीज करने के बारे में सोचने लगे थे। बात फिल्म पुष्पा-2 की कहानी की करें तो लाल चंदन की तस्करी करने वाला एक छोटा सा स्मगलर अपनी हिम्मत और जिद के चलते कैसे इतना बड़ा बन जाता है इसी कहानी को फिल्म में दिखाया गया है और पार्ट-2 में कहानी को पहले से काफी आगे बढ़ाया गया है।

    Share:

    पूजा स्थल विशेष प्रावधान अधिनियम के कुछ प्रावधानों को दी गई सुप्रीम कोर्ट में चुनौती; CJI की पीठ आज करेगी सुनवाई

    Thu Dec 12 , 2024
    नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पूजा स्थल अधिनियम (Places of Worship Act) 1991 के कुछ प्रावधानों की वैधता को चुनौती वाली जनहित याचिकाओं (PIL) पर बृहस्पतिवार को सुनवाई करेगा। यह कानून किसी पूजा स्थल को पुनः प्राप्त करने या 15 अगस्त 1947 को प्रचलित स्वरूप से उसके चरित्र में बदलाव की मांग करने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved