मुंबई। अल्लू अर्जुन फिलहाल पुष्पा 2 (Pushpa 2) द रूल की सक्सेस को एंजॉय कर रहे हैं। फिल्म हर दिन नया रिकॉर्ड अपने नाम कर रही है। 5 दिसंबर को रिलीज हुई इस फिल्म को देखने के लिए अब भी थिएटर्स के बहार भीड़ लगी है। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है। पुष्पा के पहले पार्ट की टैगलाइन थी झुकेगा नहीं साला, दूसरे पार्ट की टैगलाइन थी हरगिज झुकेगा नहीं साला और अब अल्लू ने तीसरे पार्ट की टैगलाइन का हिंट दे दिया है।
क्या होगी तीसरी टैगलाइन
दरअसल, हाल ही में एक इवेंट के दौरान अल्लू से पूछा गया कि पुष्पा में झुकेगा नहीं, पुष्पा 2 में हरगिज नहीं झुकेगा तो अब तीसरे पार्ट में क्या टैगलाइन होगी तो इस पर अल्लू ने हंसते हुए कहा रुकेगा नहीं साला। फैंस इस टैगलाइन से काफी खुश हैं। हालांकि यही टैगलाइन होगी फिल्म में कि नहीं ये तो ऑफिशियल अनांसमेंट के बाद ही पता चलेगा।
एक्टर ने आगे इंडियन सिनेमा की ग्रोथ को लेकर कहा, ‘इसे तेलुगू फिल्म ही नहीं होना था, ये तमिल, कन्नड़ और हिंदी भी हो सकती है। इससे फर्क नहीं पड़ता, लेकिन मैं चाहता हूं कि ये रिकॉर्ड्स टूटें क्योंकि इसे भारत ही आगे बढ़ेगा।’
पुष्पा 2 द रूल की बात करें तो इसमें अल्लू अर्जुन के अलावा रश्मिका मंदाना, फहाद फासिल भी हैं। इसे डायरेक्ट सुकुमार ने किया है और लिखा भी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved