डेस्क। अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ (Pushpa 2 the rule) के दर्शकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। ‘पुष्पा 2 द रूल’, ‘पुष्पा द राइज’ की सीक्वल है, जो साल 2021 में आई थी। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) और रश्मिका मंदाना की लीड रोल वाली इस फिल्म की घोषणा के बाद से ही दर्शकों में इस फिल्म के लिए भारी उत्साह है। पिछले कुछ दिनों से फिल्म के रिलीज डेट टलने की खूब खबरें आ रही हैं, लेकिन उन्हीं खबरों के बीच अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे अल्लू अर्जुन के फैंस काफी खुश होने वाले हैं।
‘पुष्पा 2 द रूल’ में भी अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ही लीड भूमिका में नजर आने वाले हैं। दर्शकों को उम्मीद है यह फिल्म भी पिछली फिल्म जैसी ही धमाकेदार होगी। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में अल्लू अर्जुन काफी खतरनाक एक्शन करते दिखाई देने वाले हैं। फिल्म के एक दृश्य में वे जापानी डाकुओं से लड़ते दिखेंगे। इतना ही नहीं अल्लू उस स्मगलर से लड़ाई के दौरान जापानी भाषा में बात करते हुए नजर आएंगे। अल्लू पहली बार अपनी किसी फिल्म में विदेशी भाषा में बात करेंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अल्लू अर्जुन की बहुचर्चित फिल्म ‘पुष्पा 2 द रूल’ की शूटिंग को काफी रुकावटों का सामना करना पड़ रहा है। फिल्म में अल्लू अर्जुन के को-स्टार अभिनेता जगदीश को पुलिस ने पिछले दिनों गिरफ्तार किया था। फिल्म में जगदीश अल्लू के दोस्त की भूमिका निभाते दिखेंगे। अभिनेता जगदीश पर जूनियर आर्टिस्ट को सुसाइड करने के लिए उकसाने का गंभीर आरोप लगा लगा था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved