• img-fluid

    पूरी रात जेल में बिताने के बाद सुबह रिहा हुए अल्लू अर्जुन

  • December 14, 2024

    हैदराबाद। साउथ (South) के सुपरस्टार (supper star) अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) शनिवार सुबह सवा 7 बजे के करीब हैदराबाद की चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल से रिहा हो गए। एक्टर को लेने के लिए उनके सुसर चंद्रशेखर रेड्डी (Chandrasekhar Reddy) और पिता अल्लू अरविंद (Allu Aravind) जेल के बाहर पहुंचे। वे यहां से कड़ी सुरक्षा के बीच अपने घर के लिए रवाना हो गए। रास्तों पर उनकी गाड़ी को भी देखा गया, इसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

    हाईकोर्ट से जमानत मिलने के बाद भी जेल में बिताई एक रात
    बताते चलें कि ‘पुष्पा 2’ की स्क्रीनिंग के दौरान भगदड़ में हुई महिला की मौत के मामले में शुक्रवार दोपहर तेलंगाना पुलिस ने अल्लू अर्जुन को उनके घर से गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने उन्हें निचली कोर्ट में पेश किया गया जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। देर शाम उन्हें इस मामले में हाईकोर्ट से जमानत मिल गई। हालांकि, कागजी कामों में हुई देरी के चलते उन्हें जेल से रिहा नहीं किया गया। ऐसे में अल्लू अर्जुन को एक रात जेल में ही बितानी पड़ी।


    चिन्नी कृष्णा ने कही ये बात
    इस मामले पर राइटर चिन्नी कृष्णा ने कहा- यह पूरी तरह से पुलिस और सरकार द्वारा रचा गया मामला है। आप किसी के बेडरूम में घुसकर उसे कैसे गिरफ्तार कर सकते हैं?’

    14 दिन की रिमांड पर थे अल्लू अर्जुन
    अल्लू अर्जुन को बीती रात कोर्ट ने उन्हें 14 दिन की रिमांड पर भेज दिया था, जिसके बाद उन्हें चंचलगुडा सेंट्रल जेल ले जाया गया। वकील के अनुसार उन्हें देर शाम तक जमानत मिल गई लेकिन उन्हें रिहा नहीं किया गया। हालांकि, सुबह तेलंगाना हाई कोर्ट ने उन्हें 50,000 रुपये के बॉन्ड पर अंतरिम जमानत दे दी।

    वकील ने कही ये बात
    साउथ अभिनेता अल्लू अर्जुन के वकील अशोक रेड्डी ने हैदराबाद जेल अधिकारियों की आलोचना की है। वकील ने बताया कि ‘पुष्पाराज’ को तेलंगाना हाईकोर्ट की ओर से बेल दी गई थी। वकील ने बताया कि हाईकोर्ट की ऑर्डर कॉपी में साफ लिखा है, कि जेल अधिकारी को अल्लू अर्जुन को रिहा करना है। हालांकि उन्होंने ऐसा नहीं किया। इसके खिलाफ वे लीगल एक्शन लेंगे।

    अल्लू अर्जुन के पिता और ससुर पहुंचे जेल
    अल्लू अर्जुन के पिता और फिल्म प्रोड्यूसर अल्लू अरविंद भी हैदराबाद के चंचलगुड़ा सेंट्रल जेल पहुंचे। अल्लू अर्जुन को रात भर जेल में बितानी पड़ी। हालांकि, सुबह उनके पिता और ससुर उन्हें जेल रिहा करवा घर लाने के लिए मौजूद रहे।

    घर के बाहर तैनात पुलिस बल
    अल्लू अर्जन की रिहाई से पहले उनके घर के बाहर भारी पुलिस बल तैनात है। उनकी सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से ये कदम उठाए गए हैं।

    Share:

    वन नेशन वन इलेक्शन बिल के साथ सरकार तैयार, सोमवार को लोकसभा में होगा पेश, चर्चा के लिए जेपीसी में भेजा जाएगा

    Sat Dec 14 , 2024
    नई दिल्ली. कानून मंत्री (Law Minister) अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) सोमवार को लोकसभा (Lok Sabha) में वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation One Election) बिल पेश करेंगे. सरकार के सूत्रों का कहना है कि इस बिल को चर्चा के लिए JPC के पास भेजा जाएगा. सूत्रों के मुताबिक, लंबी चर्चा और आम सहमति […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved