मुंबई। संध्या थिएटर में हुआ घटना को ‘पुष्पा 2’ (Pushpa 2) एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu arjun) ने दुर्घटना बताया है। इस मामले को लेकर शनिवार को उन्होंने कहा कि मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है। 4 दिसंबर की घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अल्लू अर्जुन ने कहा, ‘यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना है। यह पूरी तरह से एक दुर्घटना है। परिवार के प्रति मेरी संवेदना है। मैं अस्पताल में भर्ती बच्चे की स्थिति के बारे में हर घंटे अपडेट ले रहा हूं। उसकी हालत में सुधार हो रहा है। यह बहुत अच्छा है। बहुत सारी गलत सूचनाएं हैं, झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। मैं किसी विभाग या राजनेता को दोष नहीं देना चाहता। मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है।’
बता दें कि हैदराबाद के संध्या थिएटर में 4 दिसंबर को भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। इस दौरान 35 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और उसके 8 वर्षीय बेटे को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सीएम रेड्डी ने प्रसारित वीडियो का हवाला देते हुए अल्लू अर्जुन पर रोड शो निकालने और भारी भीड़ के बावजूद भीड़ को देखकर हाथ हिलाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सिनेमाघर प्रबंधन ने 2 दिसंबर को पुलिस को एक पत्र लिखा था, जिसमें चार दिसंबर को अल्लू अर्जुन और अन्य लोगों के आने के दौरान सुरक्षा की मांग की गई थी। हालांकि, पुलिस ने भीड़ प्रबंधन में कठिनाइयों और प्रवेश व निकास के लिए केवल एक द्वार होने का हवाला देते हुए आवेदन को खारिज कर दिया था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved