img-fluid

अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ को मिला सेंसर सर्टिफिकेट, नहीं हुआ कोई बड़ा बदलाव

November 28, 2024

नई दिल्ली: अल्लू अर्जुन (allu arjun) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियों में बने हुए हैं. वजह है ‘पुष्पा 2’ की रिलीज (Release of ‘Pushpa 2’). ये फिल्म 5 दिसंबर को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. फैन्स इस फिल्म को लेकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं, क्योंकि पुष्पा राज के फैन्स को इस फिल्म का इंतजार लंबे समय से है, जो कि कुछ ही दिनों में पूरा होने जा रहा है. इसी बीच इस फिल्म को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है.

दरअसल, हाल ही में खबर सामने आई थी कि मेकर्स ने सेंसर सर्टिफिकेशन के लिए अपनी फिल्म को सेंसर बोर्ड में जमा किया है. अब खबर है कि CBFC ने इस फिल्म को पास कर दिया है. इस फिल्म को U/A सर्टिफिकेट मिला है. U/A सर्टिफिकेट का मतलब होता है कि हर उम्र के लोग उस फिल्म को देख सकते हैं, लेकिन 12 साल के कम उम्र के बच्चों के लिए माता-पिता का मार्गदर्शन जरूरी होता है.


ऐसी जानकारी है कि सेंसर बोर्ड की तरफ से ‘पुष्पा 2’ को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. बस दो तीन जगह पर कुछ शब्द म्यूट करवाए गए हैं. सेंसर बोर्ड से पास होने के बाद अब ये फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है. जिस हिसाब से इस फिल्म को लेकर क्रेज बना हुआ है, उसे देखकर ऐसा माना जा रहा है कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका करने वाली है.

अल्लू अर्जुन के साथ रश्मिका मंदाना और फहाद फासिल भी एक बार फिर से नजर आने वाले हैं. पिछले पार्ट में समांथा रुथ प्रभु भी दिखी थीं. वो गाने का हिस्सा थीं, लेकिन इस बार गाने में श्रीलीला को लिया गया है. अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना ‘पुष्पा 2’ की टीम के साथ फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. मेकर्स ने पटना, चेन्नई और कोच्चि में इवेंट किए हैं. इन तीनों जगह फैन्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स देखने को मिला. मुंबई समेत अभी कुछ और शहरों में इवेंट होने वाले हैं.

Share:

ईएसआईसी और एबी-पीएमजेएवाई को जोड़ने पर काम कर रही है केंद्र सरकार

Thu Nov 28 , 2024
नई दिल्ली । केंद्र सरकार (Central Government) कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) और आयुष्मान भारत- प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) को जोड़ने पर (On Connecting) काम कर रही है (Is Working) । इसका उद्देश्य एबी-पीएमजेएवाई मेडिकल केयर बेनिफिट्स को 14.43 करोड़ ईएसआई लाभार्थियों को प्रदान करना है। यह जानकारी श्रम एवं रोजगार मंत्रालय द्वारा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved