मुंबई। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म पुष्पा 2 (Pushpa 2) ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़े हैं। इस फिल्म ने साउथ में ही नहीं बल्कि हिंदी बेल्ट में भी जमकर कमाई की। वहीं, अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जवान मूवी के डायरेक्टर एटली अब अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर एक मेगा-बजट ‘पैरेलल यूनिवर्स’ फिल्म ‘A6’ बना रहे हैं, और इसके लिए तैयारी का काम जोरों पर चल रहा है। क्या आप जानते हैं इस फिल्म के लिए अल्लू ने मोटी रकम वसूली है और इसी के साथ ही वो भारत के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता बन जाएंगे। आइए जानते हैं अल्लू की फीस?
View this post on Instagram
पुष्पा 2 की कमाई
अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है। इस फिल्म ने भारतीय सिनेमा के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित कर दिया है। सुकुमार द्वारा निर्देशित इस फिल्म ने भारत में अपने पहले दिन 175.1 करोड़ की शानदार कमाई की। फिल्म में एक बार फिर से अल्लू और रश्मिका मंदाना की जोड़ी ने हर किसी का दिल जीता।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved