img-fluid

अल्लू अर्जुन को मिला राम गोपाल वर्मा का साथ, निर्माता ने टिकट की बढ़ी कीमतों का किया समर्थन

December 04, 2024

डेस्क। सुकुमार (Sukumar) के निर्देशन में बनी अल्लू अर्जुन (Allu Arjun), रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) और फहाद फासिल अभिनीत ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) का प्रीमियर 4 दिसंबर की शाम को होगा। दर्शकों के भारी उत्साह को देखते हुए फिल्म के निर्माताओं ने टिकट की कीमतें बढ़ाने का विकल्प चुना। दिल्ली और मुंबई के कुछ सिनेमाघरों में फिल्म की टिकटें दो हजार रुपये से अधिक में बिकीं। जहां इस फैसले की आलोचना हुई, वहीं फिल्म निर्माता राम गोपाल वर्मा (Ram Gopal Varma) ने निर्माताओं के इस कदम का बचाव किया है।

आरजीवी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर तेलुगु में एक लंबा नोट लिखा, जिसमें उन्हें ‘पुष्पा 2: द रूल’ के टिकटों की बढ़ी कीमत का बचाव करते देखा गया। उन्होंने मनोरंजन इंडस्ट्री और लक्जरी बाजार के बीच समानताएं भी बताईं। फिल्म निर्माता ने लिखा, ‘सुब्बाराव नाम के एक व्यक्ति ने इडली का होटल खोला और प्रति प्लेट उसकी कीमत 1000 रुपये निर्धारित की। ऐसा इसलिए है क्योंकि सुब्बाराव का मानना है कि उनकी इडली अन्य इडली से बेहतर है।’


राम गोपाल वर्मा ने आगे लिखा, ‘लेकिन, अगर ग्राहक को सुब्बाराव की इडली उसके लायक नहीं लगती, तो वे उसके होटल में नहीं जाएंगे। इस परिदृश्य में हारने वाले एकमात्र सुब्बाराव ही हैं।’ आरजीवी ने यह भी कहा कि जो लोग रोते हैं कि ‘सुब्बाराव की इडली आम आदमी के लिए सस्ती नहीं है’ वे ‘मूर्ख’ हैं क्योंकि यह कहने जैसा है कि ‘सात सितारा होटल आम आदमी के लिए सस्ती नहीं है।’

फिल्म निर्माता कहते हैं, ‘अगर यह तर्क दिया जाता है कि आप सात सितारा होटल के माहौल के लिए भुगतान कर रहे हैं, तो पुष्पा 2 के मामले में यह सात सितारा गुणवत्ता वाली फिल्म है।’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘लोकतांत्रिक पूंजीवाद वर्ग मतभेदों पर काम करता है और फिल्में लाभ के लिए बनाई जाती हैं, न कि सार्वजनिक सेवा के लिए।’ उन्होंने एक और उदाहरण देते हुए लिखा ‘जब कोई लक्जरी कारों, इमारतों और ब्रांडेड कपड़ों की कीमतों पर नहीं रोता, तो फिल्म टिकटों पर क्यों रोता है? क्या मनोरंजन आवश्यक है? क्या यह आवास, भोजन और कपड़े से भी अधिक आवश्यक है?’ उन्होंने सवाल करते हुए कहा, “उन जरूरतों की कीमतों की तुलना में पुष्पा 2 के टिकट की कीमत कम है।’

Share:

'परिवार की देखभाल करना भी जीवन का हिस्सा', नारायण मूर्ति के विचार से नाराज हुए कांग्रेस सांसद

Wed Dec 4 , 2024
नई दिल्ली। दिग्गज आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति (Narayana Murthy) के बीते दिनों जीवन संतुलन को लेकर दिए गए बयान के बाद फिर से इसे लेकर बहस शुरू हो गई है। अब कांग्रेस (Congress) सांसद गौरव गोगोई (Gaurav Gogoi) ने नारायणमूर्ति के बयान की आलोचना की है। गौरव गोगोई ने कहा कि लगातार […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved