img-fluid

अल्लू अर्जुन ने इन फिल्मों के लिए वसूली सबसे मोटी फीस, जानिए टॉप मूवी का नाम

  • April 15, 2025

    मुंबई। साउथ के सुपरस्टार एक्टर अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की दीवानगी का आलम ऐसा है कि वह जहां पहुंच जाते हैं उनकी एक झलक पाने के लिए बेहिसाब फैंस (Countless fans) की भीड़ जमा हो जाती है। अल्लू अर्जुन का क्रेज कितना है यह उनकी पिछली कुछ फिल्मों का कलेक्शन नंबर देखकर भी बताया जा सकता है। अल्लू अर्जुन के करियर का ग्राफ बीते कुछ वक्त में इतनी तेजी से बढ़ा है कि वह सबसे महंगे एक्टर्स की लिस्ट में शामिल हो गए हैं। तो चलिए जानते हैं अल्लू अर्जुन की उन फिल्मों के बारे में जिनके लिए अल्लू ने सबसे मोटी फीस वसूली है।

    पुष्पा 2 – द रूल
    लिस्ट में पहला ही नाम है फिल्म ‘पुष्पा – द रूल’ का जिसके लिए अल्लू अर्जुन ने 300 करोड़ रुपये चार्ज किए थे। हालांकि मेकर्स के लिए यह पैसा वसूल सौदा रहा क्योंकि 500 करोड़ की लागत में बनी इस फिल्म का कुल कलेक्शन 1800 करोड रुपये के लगभग रहा था।



    एटली के साथ अगली फिल्म
    अल्लू अर्जुन ने जिन फिल्मों के लिए सबसे मोटी फीस चार्ज की है उनमें एक्टर की एक अपकमिंग फिल्म भी शामिल है। एटली के निर्देशन में बन रही अल्लू की अगली फिल्म के लिए उन्होंने 175 करोड़ रुपये फीस और साथ में मुनाफे का 15% हिस्सा मांगा है। फिल्म को लेकर अभी से बज बनाया जा रहा है और ट्रेड विशेषज्ञों के मुताबिक रिलीज के बाद अल्लू अर्जुन की फीस का कुल आंकड़ा 300 करोड़ के ऊपर चला जाएगा।

    पुष्पा – द राइज
    अल्लू अर्जुन का नॉर्थ इंडिया में क्रेज “पुष्पा” सीरीज की फिल्मों के जरिए ही बढ़ा। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ब्लॉकबस्टर हिट रही पुष्पा-1 के लिए अल्लू अर्जुन ने 45 से 50 करोड़ के बीच चार्ज किए थे।

    अला वैकुंठपुर्रामुलू
    साल 2020 में आई इस फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन ने 35 करोड़ रुपये फीस ली थी। फिल्म आज भी सुपरहिट है और इसे अक्सर टीवी पर भी रन किया जाता है।

    ना पेरू सूर्या, ना इल्लू इंडिया
    इस फिल्म का आपने शायद नाम ना सुना हो, क्योंकि साल 2018 में जब यह मूवी आई, तब नॉर्थ इंडिया में अल्लू इंडिया का उतना क्रेज नहीं था। लोग साउथ की फिल्में कम ही देखा करते थे। लेकिन इस फिल्म के लिए अल्लू 25 करोड़ चार्ज किए थे। ये सभी फिल्में आपको ओटीटी पर हिंदी में भी मिल जाएंगी।

    दुवड़ा जगन्नाथम
    अल्लू अर्जुन ने जिन फिल्मों के लिए सबसे ज्यादा फीस चार्ज की, उस लिस्ट में इस फिल्म का भी नाम शुमार है। खबरों की मानें तो इस फिल्म के लिए अल्लू ने 20 करोड़ रुपये वसूले थे।

    सरानियोडू
    अगर आप अल्लू अर्जुन के फैन हैं तो आपने यूट्यूब पर ही सही, लेकिन यह फिल्म जरूर देखी होगी। एक्शन और इमोशन्स से लबरेज इस फिल्म के लिए अल्लू ने 18 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी।

    रेस गुर्रम
    अल्लू अर्जुन ने रेस गुर्रम के लिए साल 2014 में 15 करोड़ रुपये के लगभग फीस चार्ज की थी। उस वक्त के हिसाब से यह काफी महंगी फीस थी, लेकिन अल्लू का फिल्म में होना मेकर्स को फिर भी फायदे का सौदा पड़ता था।

    इड्डरामायिलाटू
    अल्लू अर्जुन की यह फिल्म साल 2013 में आई थी और इसके लिए उन्होंने 12 करोड़ रुपये फीस ली थी। हालांकि इसको सबसे अच्छा रिस्पॉन्स साउथ में ही मिला।

    जुलाई
    अल्लू अर्जुन की पॉपुलैरिटी के साथ उनकी फीस भी महंगी होती गई, लेकिन आप यकीन करेंगे कि आज एक फिल्म के लिए 300 करोड़ से ज्यादा चार्ज करने वाले अल्लू अर्जुन ने 2012 में आई फिल्म जुलाई के लिए सिर्फ 10 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी।

    Share:

    अब सिंगापुर में भी राजनीति में उतरेंगे भारतीय, PM ने किया आम चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान

    Tue Apr 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । सिंगापुर (Singapore) के प्रधानमंत्री लॉरेंस वोंग (Prime Minister Lawrence Wong) ने व्यवसाय, उद्योग और लोक सेवाओं सहित कई क्षेत्रों में भारतीय समुदाय (Indian Community) के लोगों के योगदान को स्वीकारते हुए रविवार को कहा कि सत्तारूढ़ ‘पीपुल्स एक्शन पार्टी’ (पीएपी) निश्चित रूप से आगामी आम चुनाव (General Elections) में भारतीय समुदाय के […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved