img-fluid

देर रात तक होता रहा दुकानों का आवंटन, हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन आज, बाहर से 400 व्यापारी आए

December 01, 2021

उज्जैन। पिछले वर्ष कोरोनो के कारण हस्तशिल्प मेला नहीं लगा था, इस कारण इस बार अधिक उत्साह दिख रहा है। आज शाम होने वाले उद्घाटन के पूर्व कल देर रात तक दुकानों आवंटन होता रहा। इस बार एक ही परिवार के दो सदस्यों को दुकानें नहीं दी जा रही है तथा केवल एक दुकान ही दी जाएगी। 1 से 12 दिसंबर तक चलने वाले मेले का उद्घाटन आज शाम होगा। कालिदास अकादमी परिसर में हर साल देव उठनी एकादशी से 10 दिवसीय हस्त शिल्प मेले का आयोजन होता रहा है। इस बार कोरोना की गाईड लाईन के चलते तब यह आयोजन शुरु नहीं हो पाया था। पिछले दो साल से महामारी के कारण यह मेला रद्द हो रहा था। परंतु 15 नवम्बर के बाद से पूरे प्रदेश से कोरोना की पाबंदी हटा ली गई थी। इसके बाद जिला पंचायत द्वारा हस्तशिल्प मेले आयोजन की तैयारियाँ शुरु की गई थी। पर्याप्त समय नहीं मिलने के कारण तथा तैयारियाँ अधूरी रहने के कारण यह मेला आज 1 दिसंबर से 12 दिसंबर तक आयोजित करने का निर्णय लिया गया था।



हस्त शिल्प मेले में 400 से ज्यादा दुकानें लगेंगी। कल दिनभर अकादमी परिसर स्थित मेला प्रांगण में दुकान आवंटन की प्रक्रिया चलती रही। अधिकारियों की मौजूदगी में आवेदन करने वाले व्यापारियों को दुकानें आवंटित की गई। इसमें यह शर्त रखी गई थी कि एक ही परिवार के दो सदस्यों को दुकानें नहीं दी जाएगी। आवंटन के दौरान व्यवसायी प्रक्रिया देर तक चलने के कारण रात तक वहीं मौजूद रहे। अधिकारियों का कहना है कि आवंटन की प्रक्रिया पूर्ण हो गई है, वहीं आज शाम 6 बजे से हस्त शिल्प मेले का शुभारंभ हो जाएगी। मेले में इस बार भी प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों के 400 के लगभग व्यवसायी हाथ करघा और हस्त कला से बनी वस्तुओं की दुकानें लगाएँगे। आज शाम उद्घाटन समारोह में सांसद अनिल फिरोजिया और अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। देरी के चलते इस बार हस्त शिल्प मेले में दो दिन और बढ़ाए गए हैं। यही कारण है कि इस बार यह मेला 10 दिन की बजाय 12 दिन का रहेगा।

सहजयोग का स्टाल रहेगा आकर्षण का केन्द्र
मेले के दूसरे राउंड में सहजयोग ध्यान का स्टाल लगाया गया है जिसमें मेले में आने वाले लोगों को तनाव से मुक्ति एवं चिंता रहित जीवन कैसे जिया जाए इसकी जानकारी दी जाएगी तथा 5 से 10 मिनट की ईश्वरीय शक्ति का अनुभव कराया जाएगा जिसे परम चैतन्य कहा जाता है। श्री माताजी निर्मला देवी की कृपा से आज सहजयोग पूरे विश्व में फैल चुका है और कोरोना बीमारी में भी काफी लाभ लोगों को हुआ। पूरी मेला अवधि में शाम 5 स रात्रि 10 बजे तक यह स्टाल खुला रहेगा।

Share:

स्मार्ट सिटी उज्जैन के चौराहों को नई एलईडी लाईट से रोशन करने की तैयारी

Wed Dec 1 , 2021
उज्जैन।नगर निगम शहरभर में लगी स्ट्रीट लाइटों को भी एलईडी में परिवर्तित कर रहा है। उसके साथ ही चौराहों पर लगे हाईमास्ट को भी एलईडी में बदला जाएगा, जिससे अधिक रोशनी तो मिलेगी, वहीं बिजली के बिलों में भी कमी होगी और रख-रखाव भी आसान रहेगा। अभी प्रमुख चौराहों के हाईमास्ट को एलईडी लाइट में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved