टेक्‍नोलॉजी व्‍यापार

कल खुलेगा एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स का IPO, प्राइस बैंड 267-281 रुपये तय

नई दिल्ली (New Delhi)। ऑफिसर्स चॉइस व्हिस्की (Officer’s Choice Whiskey) बनाने वाली कंपनी एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड (एबीडी) (Allied Blenders & Distillers Limited – ABD) का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) (Initial Public Offering – IPO) 25 जून को खुलेगा। कंपनी ने इसके लिए मूल्य दायरा (प्राइस बैंड) 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। कंपनी की योजना 1,500 करोड़ रुपये जुटाने की है।


कंपनी ने गुरुवार को जारी बयान में कहा कि उसका आईपीओ 25 से 27 जून तक खुला रहेगा, लेकिन बड़े निवेशक 24 जून को शेयर खरीद सकेंगे। इसके लिए मूल्य दायरा 267-281 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। आरंभिक शेयर बिक्री में एक हजार करोड़ रुपये मूल्य के नए इक्विटी शेयरों का निर्गम है।

ब्रोकिंग कंपनियों ने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम के बाद कंपनी का बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) 7,860 करोड़ रुपये आंका है। कंपनी नए निर्गम से प्राप्त 720 करोड़ रुपये की राशि का इस्तेमाल कर्ज भुगतान के लिए करेगी, जबकि एक हिस्सा सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए उपयोग किया जाएगा। दिसंबर, 2023 तक कंपनी के खातों पर कुल कर्ज करीब 808 करोड़ रुपये था।

एलाइड ब्लेंडर्स एंड डिस्टिलर्स लिमिटेड को एबीडी के तौर पर जाना जाता है। यह भारतीय निर्मित विदेशी शराब कंपनी है, जिसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है। यह व्हिस्की, रम, वोदका, ब्रांडी और अन्य स्पिरिट का एक प्रमुख वितरक है, जिसका दुनियाभर के 22 देशों में निर्यात होता है।

Share:

Next Post

सोनाक्षी-ज़हीर ने 23 जून को ही क्यों शादी की रस्म की? एक्ट्रेस ने बताई वजह

Mon Jun 24 , 2024
नई दिल्‍ली(New Delhi) । सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha)और ज़हीर इकबाल(zaheer iqbal) पिछले सात सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे थे। स्टार कपल(Star Couple) ने अपने इस रिश्ते की भनक न तो पैपराजी को लगने दी और न ही इंडस्ट्री के लोगों को। इतने सालों तक एक दूसरे के साथ प्यार में रहने के […]