img-fluid

चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर गठबंधन उम्मीदवार को मिलकर जिताएंगे : आप नेता प्रेम गर्ग

February 25, 2024


चंडीगढ़ । आप नेता प्रेम गर्ग (AAP Leader Prem Garg) ने कहा कि चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर (On Chandigadh Lok Sabha Seat) गठबंधन उम्मीदवार (Alliance Candidate) को मिलकर जिताएंगे (Will Win Together) ।

प्रेम गर्ग ने आप और कांग्रेस गठबंधन द्वारा चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार को लड़ाने के फ़ैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जो भी फ़ैसला पार्टी हाईकमान ने किया है, बहुत सोच-समझ कर, विचार विमर्श करके और पार्टी हितों को ध्यान में रखकर ही किया है। चाहे पार्टी कार्यकर्ताओं में शुरू में थोड़ी मायूसी देखने को मिली, पर देशहित को देखते हुए सभी ने सत्य का सामना करना ही ठीक समझा और भाजपा की साम, दाम, दंड, भेद की नीति का मुक़ाबला करने का फैसला किया है।

आज समय की माँग है कि सभी विरोधी पार्टियां एकजुट होकर भाजपा का मुक़ाबला करें और देश में धार्मिक उन्माद और नफ़रत की राजनीति को फलने फूलने का मौक़ा ना दें। प्रेम गर्ग का कहना है कि गठबंधन की तरफ़ से जो भी उम्मीदवार नामित किया जाएगा हम सभी उसका खुलकर समर्थन करेंगे और जिताएंगे।

मेयर चुनाव में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रही और आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार को मेयर बनाया। मुझे उम्मीद है कि अब नगर निगम सदन में भी आप और कांग्रेस के पार्षद इकट्ठी रणनीति बनाकर चंडीगढ़ की समृद्धि मैं अपना उच्चित योगदान देंगे और सभी रुके हुए कामों को आगे बढ़ाएंगे।

Share:

उज्जैन महाकाल मंदिर के नंदी गेट के पास चला बुलडोजर, होटल के अतिक्रमण को हटाया गया

Sun Feb 25 , 2024
उज्जैन: उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर (Mahakaleshwar Temple in Ujjain) के नदी गेट के समीप स्थित एक होटल के अतिक्रमण को हटाने के लिए (remove encroachment from hotel) नगर निगम ने पुलिस बल की मौजूदगी में हथौड़े चलवाए. होटल के अतिक्रमण को जमींदोज (ground encroachment) करते हुए नगर निगम के अधिकारियों ने क्षेत्र के अन्य लोगों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved