img-fluid

3 अक्टूबर से इंदौर से एलाइंस एयर शुरू करेगी तीन नई उड़ानें

September 28, 2022

एयर इंडिया  बिकने के बाद अलग से उड़ानें संचालित करेगी एलाइंस एयर, कंपनी का शेड्यूल जारी

 पहली बार इंदौर से जुड़ेगा बिलासपुर ग्वालियर और जबलपुर की भी  उड़ानें

इंदौर, विकाससिंह राठौर। एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी कंपनी रही एलाइंस एयर अब एयर इंडिया के बिकने के बाद इंदौर से अलग से अपनी उड़ानें शुरू करने जा रही है। कंपनी 3 अक्टूबर से इंदौर (Indore) से तीन शहरों के लिए अपनी उड़ानें शुरू करेगी। इनमें पहली बार इंदौर से बिलासपुर (Indore to Bilaspur) की सीधी उड़ान के साथ ही ग्वालियर और जबलपुर (Jabalpur) की उड़ानें शामिल होंगी।

‘अग्निबाण’ ने सबसे पहले 14 सितंबर को ही इस संबंध में खबर प्रकाशित करते हुए बताया था कि एलाइंस एयर इंदौर से अलग से अपनी उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके बाद कल ही कंपनी के अधिकारियों ने इंदौर आकर एयरपोर्ट के अधिकारियों के साथ चर्चा की। इसके बाद यहां बुकिंग (रिजर्वेशन) काउंटर भी ले लिया है। यह काउंटर टर्मिनल के बाहर एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस के काउंटर के पास है। कंपनी ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को अपनी तीनों उड़ानों का शेड्यूल भी दिया।


चार दिन बिलासपुर और तीन दिन ग्वालियर-जबलपुर 

कंपनी अधिकारियों ने एयरपोर्ट अथॉरिटी को जो शेड्यूल दिया है उसके मुताबिक कंपनी इंदौर से सप्ताह में चार दिन सोम, बुध, शुक्र और रविवार को बिलासपुर की आने और जाने वाली फ्लाइट संचालित करेगी। वहीं शेष तीन दिन मंगल, गुरु व शनिवार को ग्वालियर व जबलपुर की जाने और आने वाली फ्लाइट का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से किया जाएगा।

ग्वालियर की टूटी कनेक्टिविटी भी जुड़ेगी

3 अक्टूबर से इन उड़ानों के शुरू होने के साथ ही पहली बार इंदौर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सीधे हवाई मार्ग से जुड़ सकेगा। अभी छत्तीसगढ़ के रायपुर के लिए ही इंदौर से सीधी उड़ान सेवा मौजूद है, जो बिलासपुर से करीब 116 किलोमीटर दूर है। बिलासपुर के बिलासादेवी केवट एयरपोर्ट पर मार्च 2021से ही नियमित उड़ानों का संचालन शुरू हुआ है। इस फ्लाइट के शुरू होने से बिलासपुर जाने-आने वाले यात्रियों को काफी सुविधा मिल सकेगी। वहीं इंडिगो ने 8 सितंबर से इंदौर से ग्वालियर के बीच चलने वाली अपनी उड़ान को बंद कर दिया है। एलाइंस एयर द्वारा ग्वालियर के लिए भी उड़ान शुरू होने से यात्रियों को दोबारा यह कनेक्टिविटी मिल पाएगी। इसके साथ ही जबलपुर जाने वाले यात्रियों को भी इंडिगो के अलावा एक अन्य विकल्प मिल सकेगा।

ये होगा शेड्यूल

बिलासपुर- फ्लाइट 9आई-691/692 दिल्ली से जबलपुर होते हुए बिलासपुर पहुंचेगी और बिलासपुर से सुबह 11.35 बजे रवाना होकर से दोपहर 1.25 बजे इंदौर पहुंचेगी। वहीं इंदौर से 1.55 बजे निकलकर 3.45 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। यहां से विमान वापस जबलपुर होते हुए दिल्ली पहुंचेगा।

जबलपुर-ग्वालियर फ्लाइट

दिल्ली से जबलपुर आकर वहां से सुबह 10 बजे निकलकर 11.30 बजे फ्लाइट इंदौर पहुंचेगी। इंदौर से 12 बजे रवाना होकर 1.30 बजे ग्वालियर पहुंचेगी। वहां से 2 बजे रवाना होकर 3.30 बजे इंदौर आएगी। यहां से 4 बजे जबलपुर जाएगी और 5.30 बजे जबलपुर से दिल्ली जाएगी।

Share:

कांग्रेस ने घर बैठे 60 नेता और कार्यकर्ताओं की सूची बनाई

Wed Sep 28 , 2022
कई की उम्र हो गई तो कई तवज्जो नहीं मिलने से कांग्रेस से दूर हो गए इंदौर। कांग्रेस ने घर बैठे नेताओं को सक्रिय करने की तैयारी की है। 30 सितम्बर से घर बैठे नेताओं से मिलने कांग्रेस के पदाधिकारी जाएंगे और उन्हें फिर पार्टी से जोड़ेंगे। ऐसे 60 पुराने कांग्रेसियों की सूची तैयार की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved