टूटेगा बिलासपुर कनेक्शन, जबलपुर के लिए रह जाएगी सिर्फ एक उड़ान, गोवा की फ्लाइट कल से सप्ताह में दो दिन
इंदौर। इंदौर से बिलासपुर और जबलपुर (Indore to Bilaspur and Jabalpur) के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए बुरी खबर है। एलाइंस एयर इंदौर से बिलासपुर और जबलपुर के बीच चलने वाली फ्लाइट को बंद करने जा रही है। वहीं इसके स्थान पर इंदौर से गोवा और दिल्ली के लिए नई फ्लाइट्स शुरू कर रही है। इससे गोवा और दिल्ली जाने वालों को तो सुविधा मिलेगी, लेकिन इंदौर का बिलासपुर से हवाई संपर्क टूट जाएगा (Indore’s air connectivity with Bilaspur will be cut off.), वहीं जबलपुर के लिए भी एक ही विकल्प रह जाएगा।
विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एलाइंस एयर ने 26 मार्च से लागू हो रहे उड़ानों के समर शेड्यूल में बिलासपुर और जबलपुर फ्लाइट को बंद करते हुए गोवा और दिल्ली की नई फ्लाइट शुरू करने की घोषणा की है। इसके साथ ही कंपनी ने इन उड़ानों की बुकिंग भी शुरू कर दी है। वहीं बिलासपुर और जबलपुर की फ्लाइट को सिस्टम से हटा दिया है। आज आखिरी बार इंदौर-जबलपुर उड़ान का संचालन होगा। वहीं गोवा फ्लाइट कल से शुरू होगी, जो सप्ताह में दो दिन संचालित होगी। इसी तरह दिल्ली फ्लाइट सप्ताह में चार दिन चलेगी।
यह होगा गोवा और दिल्ली फ्लाइट का शेड्यूल
कंपनी द्वारा शुरू की जाने वाली गोवा की फ्लाइट सप्ताह में दो दिन गुरुवार और रविवार को संचालित होगी। यह फ्लाइट इंदौर से शाम 4.45 बजे रवाना होगी। वहीं गोवा से रात 9.05 बजे इंदौर पहुंचेगी। इसी तरह दिल्ली उड़ान मंगल, गुरु, शनि और रविवार को चलेगी। मंगल और शनिवार को यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 1.45 बजे आएगी और शाम 6.05 बजे वापस जाएगी, जबकि गुरु और रविवार को फ्लाइट शाम 4.15 बजे दिल्ली से आएगी और रात 10.40 बजे दिल्ली जाएगी। सभी उड़ानों का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान के साथ किया जाएगा।
बिलासपुर का कनेक्शन टूटा, जबलपुर के लिए सिर्फ एक फ्लाइट
एलाइंस एयर द्वारा बिलासपुर फ्लाइट बंद किए जाने से इंदौर का बिलासपुर से हवाई संपर्क पूरी तरह टूट जाएगा। कल इंदौर से आखिरी बार बिलासपुर फ्लाइट का संचालन होगा। यह फ्लाइट अक्टूबर में ही शुरू हुई थी और यात्रियों के लिए काफी सुविधाजनक थी, लेकिन बताया जा रहा है कि पर्याप्त यात्री न मिलने के कारण कंपनी इसे बंद कर रही है। वहीं जबलपुर फ्लाइट के बंद होने से इंदौर से जबलपुर के लिए इंडिगो एयरलाइंस द्वारा चलाई जा रही सिर्फ एक ही उड़ान रह जाएगी, जिससे यात्रियों को विकल्प की कमी होने के साथ ही ज्यादा किराया भी चुकाना पड़ सकता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved