इंदौर, विकाससिंह राठौर। इंदौर से अहमदाबाद के बीच सफर करने वालों के लिए अच्छी खबर है। देश की एकमात्र सरकारी एयरलायंस एलायंस एयर 30 अक्टूबर से पहली बार इंदौर से अहमदाबाद के लिए सीधी उड़ान की शुरुआत करने जा रही है। अभी इस मार्ग पर सिर्फ इंडिगो एयरलाइंस की दो उड़ानें संचालित होती हैं। नई उड़ान शुरू होने से यात्रियों को अतिरिक्त विकल्प और सुविधा मिल सकेगी।
एलायंस एयर द्वारा इंदौर से अभी दिल्ली और ग्वालियर के लिए सीधी उड़ानों का संचालन किया जाता है। पहले कंपनी गोवा और जबलपुर के लिए भी उड़ानें संचालित करती थी, लेकिन कुछ समय से कंपनी ने इन उड़ानों को बंद कर दिया है। कंपनी गोवा उड़ान को 29 अक्टूबर से लागू होने वाले विंटर शेड्यूल में दोबारा शुरू करने जा रही है। इसके साथ ही कंपनी ने इंदौर से अहमदाबाद के लिए भी सीधी उड़ान शुरू करने की घोषणा करते हुए बुकिंग शुरू कर दी है।
ये होगा शेड्यूल
ट्रेवल एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) के प्रदेश कोषाध्यक्ष अमोल कटारिया ने बताया कि एलायंस एयर द्वारा 30 अक्टूबर से इंदौर से अहमदाबाद के लिए उड़ान शुरू की जाएगी। यह सप्ताह में तीन दिन सोम, बुध और शुक्रवार चलेगी। इंदौर से जाने वाली फ्लाइट (9आई-633) शाम 5.45 बजे इंदौर से रवाना होकर 6.55 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी। वहीं वहां से वापस लौटने वाली फ्लाइट (9आई-634) शाम 7.20 बजे अहमदाबाद से रवाना होकर 8.35 बजे इंदौर पहुंचेगी। उड़ानों का संचालन 72 सीटर एटीआर विमान से होगा। कंपनी ने इन उड़ानों का शुरुआती किराया ढाई से तीन हजार के बीच रखा है। इससे यह यात्रियों के लिए फायदेमंद भी होगी।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved