• img-fluid

    एयर इंडिया के बिकने के बाद इंदौर से अलग से उड़ानें संचालित करेगी एलायंस एयर

  • September 14, 2022

    – एयर इंडिया के निजी हाथों में जाने के बाद अब सरकारी एयर लाइंस एलाइंस एयर ने इंदौर एयरपोर्ट पर उड़ानें शुरू करने के लिए मांगा स्थान और समय

    – पहले एयर इंडिया के साथ ही उड़ानों का संचालन करती थी एलाइंस एयर, अब होगा अलग ऑफिस, स्टॉफ, बुकिंग पोर्टल और चेक-इन काउंटर्स

    इंदौर, विकाससिंह राठौर। एयर इंडिया (Air India) की सहयोगी कंपनी रही एलाइंस एयर (Alliance Air) अब इंदौर से पहली बार अलग से अपनी उड़ानों का संचालन करेगी। एयर इंडिया को टाटा ग्रुप द्वारा लिए जाने के बाद भी अब एलाइंस एयर ही एकमात्र सरकारी एयर लाइंस बची है। एयर इंडिया (Air India) से अलग होने के बाद अब कंपनी इंदौर सहित अन्य शहरों से अलग से अपनी उड़ानों का संचालन शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए कंपनी ने इंदौर एयरपोर्ट (Indore Airport) पर स्थान और उड़ानों के लिए समय भी मांगा है, जिस पर प्रबंधन ने मंजूरी भी दे दी है। कंपनी की योजना है कि सबसे पहले इंदौर से ग्वालियर उड़ान का संचालन किया जाए। हाल ही में इस रूट पर इंडिगो ने अपनी उड़ान भी बंद की है।


    उल्लेखनीय है कि निजी हाथों में जाने से पहले एलाइंस एयर एयर इंडिया की सहयोगी कंपनी के रूप में काम करती थी। कंपनी ने इंदौर से भी अपनी उड़ानों का संचालन किया है। इसकी बुकिंग से लेकर चेक-इन सहित सभी काम एयर इंडिया द्वारा ही किए जाते थे, लेकिन एयर इंडिया को टाटा को बेचे जाने के बाद अब एलाइंस एयर सरकार के पास ही है। इसके चलते अब कंपनी अलग से अपनी उड़ानों का संचालन कर रही है। एयर इंडिया के अलग हो जाने के कारण अब कंपनी को अलग से अपनी वेबसाइट, बुकिंग पोर्टल, फ्लाइट और ग्राउंड स्टाफ, हर एयरपोर्ट पर अलग से ऑफिस, बुकिंग और चेक-इन काउंटर्स लेना पड़ रहे हैं। इसी क्रम में हाल ही में कंपनी के अधिकारियों ने इंदौर एयरपोर्ट से उड़ानें संचालित करने की इच्छा जताते हुए प्रबंधन से एयरपोर्ट पर ऑफिस, बुकिंग और चेक-इन काउंटर्स की मांग है, साथ ही इंदौर से उड़ानें संचालित करने के लिए टाइम स्लॉट भी मांगा है। प्रबंधन ने दोनों ही बातों के लिए मंजूरी दे दी है। जल्द ही कंपनी के अधिकारी इंदौर आकर एयरपोर्ट अथोरिटी के अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे और यहां उपलब्ध स्थान देखेंगे। सबकुछ सही होने पर कंपनी अगले माह से उड़ानों का संचालन भी शुरू कर सकती है।

    ग्वालियर-बिलासपुर फ्लाइट से होगी शुरुआत

    एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक एलाइंस एयर इंदौर से सबसे पहले ग्वालियर के लिए उड़ान शुरू करने की योजना बना रही है। यह फ्लाइट ग्वालियर से बिलासपुर भी जाएगी। इसके कारण इंदौर से ग्वालियर और बिलासपुर जाने वाले यात्रियों को सुविधा मिल सकेगी। 8 सितंबर को ही इंडिगो एयर लाइंस ने इंदौर से ग्वालियर के बीच संचालित होने वाली एकमात्र फ्लाइट को बंद कर दिया है। इसके कारण एलाइंस एयर की इस फ्लाइट को अच्छा रिस्पांस भी मिल सकता है, वहीं कहा यह भी जा रहा है कि सरकारी एयर लाइंस होने के कारण उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Aviation Minister Jyotiraditya Scindia) इसे ग्वालियर से शुरू करवाना चाहते हैं।

    एलाइंस एयर को भी बेचने की योजना बना रही सरकार

    बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार एयर इंडिया को टाटा ग्रुप को बेचने के बाद अब एविएशन सेक्टर से जुड़ी अपनी अन्य कंपनियों को भी बेचने की तैयारी कर रही है। इसमें एलाइंस एयर प्रमुख है। इसके साथ ही एआई इंजीनियरिंग सर्विसेस और एआई एयरपोर्ट सर्विसेस के नाम भी शामिल है। एलाइंस एयर के पास अभी 19 विमानों का बेड़ा है, जिनमें 18 एटीआर और एक मेड इन इंडिया डोर्नियर विमान शामिल है। कंपनी में 800 से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी हैं और कंपनी उत्तर और पूर्वोत्तर में उड़ानों का संचालन भी कर रही है।

     

    Share:

    इन हिंदी फिल्मों के आगे सब फेल, किसी ने पांच तो किसी ने 27 वर्षों तक थिएटर पर किया राज

    Wed Sep 14 , 2022
    मुंबई। बॉक्स ऑफिस पर हिंदी सिनेमा का समय कुछ खास नहीं चल रहा है। इन दिनों बेशक सिनेमाघरों में पैन इंडिया लेवल पर रिलीज हुई फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ राज कर रही है। आलिया और रणबीर कपूर की इस फिल्म ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया। लेकिन इससे पहले रिलीज हुई ज्यादातर हिंदी फिल्में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved