नई दिल्ली (New Delhi)। भारत-मालदीव विवाद (India-Maldives dispute) के बीच, लक्षद्वीप (Lakshadweep) के लिए उड़ान सेवाएं संचालित (flight services operated) करने वाली एकमात्र एयरलाइन एलायंस एयर (sole airline alliance air) ने अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं। लक्षद्वीप जाने के इच्छुक यात्रियों की संख्या में वृद्धि के कारण, लक्षद्वीप के लिए संचालित होने वाली एकमात्र भारतीय एयरलाइन एलायंस एयर (Indian airline Alliance Air) ने कोच्चि-अगत्ती-कोच्चि के लिए अतिरिक्त उड़ानें शुरू की हैं।
एलायंस एयर के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अतिरिक्त उड़ानें सप्ताह में दो दिन यानी रविवार और बुधवार को संचालित होंगी।
लक्षद्वीप में चलने वाली एकमात्र एयरलाइन एलायंस एयर केरल के कोच्चि और अगत्ती द्वीप के बीच उड़ानें संचालित करती है, अगत्ती लक्षद्वीप का एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved