img-fluid

इंदौर में उतरते ही बिगड़ा एलायंस एयर का विमान, यात्रियों ने किया हंगामा

April 04, 2024

इंदौर। देश की एकमात्र सरकारी एयरलाइंस एलायंस एयर के विमानों में लगातार खराबी सामने आ रही है। कल दोपहर कंपनी का विमान दिल्ली से इंदौर पहुंचा और इसके बाद उसमें तकनीकी खराबी सामने आ गई। सुधार के बाद विमान साढ़े तीन घंटे देरी से जा सका। इस दौरान परेशान यात्रियों ने एयरपोर्ट पर जमकर हंगामा किया। एलायंस एयर की फ्लाइट सुबह 11.30 बजे दिल्ली से रवाना होकर 1.40 बजे इंदौर आती है और यहां से 2.05 बजे ग्वालियर जाती है। फ्लाइट 30 मिनट देरी से दोपहर 2.10 बजे इंदौर पहुंची। इससे ग्वालियर जाने के लिए यात्री 12 बजे से ही एयरपोर्ट आना शुरू हो गए थे।


कुछ ही देर बाद यात्रियों को बताया गया कि विमान में तकनीकी खराबी आ गई है। सुधार के बाद विमान रवाना होगा। कुछ देर तो यात्री इंतजार करते रहे, लेकिन जब एक घंटे बाद भी कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया। सुधार के बाद यह विमान तय समय से करीब साढ़े तीन घंटे देरी से 5.36 बजे इंदौर से ग्वालियर के लिए रवाना हुआ। देरी से रवाना होने के कारण दोबारा दिल्ली जाने वाली यह फ्लाइट ग्वालियर से रात 9 बजे इंदौर आई। इस कारण दिल्ली जाने वाले यात्री भी काफी समय तक एयरपोर्ट पर इंतजार करते रहे। इन परेशान यात्रियों ने भी एयरपोर्ट पर हंगामा किया।

Share:

दिव्यांग मतदाताओं के लिए नहीं छपे मतपत्र, भोपाल पहुंची टीम खाली हाथ लौटी

Thu Apr 4 , 2024
इंदौर। लोकसभा चुनाव में 85 वर्ष से अधिक आयु तथा दिव्यांग मतदाताओं को विधानसभा चुनाव की तरह घर पर मतदान की सुविधा का लाभ देने के लिए निर्धारित प्रारूप में आवेदन करने के लिए छूट दी गई है, लेकिन उक्त प्रारूप अभी तक आयोग द्वारा प्रकाशित करवाकर सभी जिला निर्वाचन कार्यालय को पर्याप्त मात्रा में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved