• img-fluid

    एलायंस एयर ने निरस्त की दिल्ली- ग्वालियर की सभी चार उड़ानें

  • September 24, 2023

    बुकिंग करवा चुके यात्री हुए परेशान

    एयरपोर्ट पर किया हंगामा

    इन्दौर। देश की एकमात्र सरकारी एयर लाइंस एलायंस (Air Lines Alliance) एयर इंदौर (Indore) से जुड़ी अपनी उड़ानों को लगातार निरस्त कर रही है। कल कंपनी ने इंदौर से दिल्ली और ग्वालियर के बीच जाने और आने वाली अपनी चार उड़ानों को निरस्त कर दिया। इसके कारण इन उड़ानों में बुकिंग (Booking) करवा चुके यात्रियों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। कुछ नाराज यात्रियों ने एयरपोर्ट पर हंगामा भी किया।


    विमानतल से मिली जानकारी के मुताबिक एलायंस की उड़ान (9आई-621/622) दोपहर 1.45 बजे दिल्ली से इंदौर आकर 2.10 बजे ग्वालियर जाती है, वहीं ग्वालियर से शाम 5.35 बजे इंदौर आकर 6.05 बजे वापस दिल्ली जाती है, लेकिन कल कंपनी इन सभी चार उड़ानों को निरस्त कर दिया। कंपनी ने इसके लिए ऑपरेशनल कारणों की बात कही है, वहीं सूत्रों का कहना है कि यात्रियों की कमी को देखते हुए नुकसान से बचने के लिए कंपनी ने उड़ानों को निरस्त किया। कंपनी ने उड़ानों में बुकिंग करवा चुके यात्रियों को रिफंड और रिबुकिंग का विकल्प दिया। सबसे ज्यादा परेशान वे यात्री हुए, जिन्हें ग्वालियर जाना था, क्योंकि इंदौर से ग्वालियर के बीच चलने वाली यह अकेली उड़ान थी। इसके चलते यात्रियों को दूसरे शहरों से होते हुए सफर पूरा करना पड़ा, जिसके लिए ज्यादा पैसे और समय भी खर्च हुआ। कंपनी इससे पहले भी कई बार अपनी उड़ानों को इसी तरह निरस्त कर चुकी है।

    Share:

    बारिश से बिजली कंपनी को 2 करोड़ से ज्यादा की चपत

    Sun Sep 24 , 2023
    शिप्रा, नर्मदा, चंबल के किनारे ट्रांसफार्मर पानी में डूबे इन्दौर (Indore)। अतिवृष्टि में लगातार बारिश के चलते नदी-नाले और निचले क्षेत्रों में बिजली उपकरणों को काफी हद तक क्षति हुई है। बिजली कंपनी में उपकरणों की मरम्मत कार्य एक सप्ताह बाद भी जारी है। शुरुआती अनुमान में कंपनी को बारिश के दौरान तार, खंभे और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved