• img-fluid

    माकड़ोन नगर परिषद की दुकान नीलामी में 17 लाख की हेराफेरी का आरोप

  • June 21, 2022

    • सूचना का अधिकार से हुआ खुलासा-मामला पुलिस की जांच में जल्द हो सकता है प्रकरण दर्ज

    माकड़ोन। जिले की माकड़ोन नगर परिषद हमेशा से अपने कारनामों से चर्चित रही है। ऐसा ही एक मामला सूचना का अधिकार में जानकारी में सामने आया है जिसमें फरियादी जीवन प्रजापति ने आरोप लगाया है। सन 2016-17 में नगर परिषद ने बस स्टैंड क्षेत्र में 44 दुकानों के निर्माण हेतु विज्ञप्ति जारी की थी जिसके टेंडर 23 सितम्बर 2016 को खोले गए थे, लेकिन बेसमेट की दुकानों का लेबल सड़क से चार फीट नीचे होने के कारण शिकायत का दौर शुरू हो गया।


    मजेदार बात यह है कि इन दुकानों के निर्माण की जानकारी नगरीय प्रशासन विभाग भोपाल के अधिकारियों को भी नहीं थी। शिकायत पहुंचने पर आला अधिकारियों ने इसे निरस्त कर दुकानों के लिए जमा अमानत राशि तीन दिन में लौटाने के आदेश दे दिए गए। इस संबन्ध में जीवन प्रजापति का कहना है कि इन दुकानों मे मैंने तीन दुकानों के लिए अमानत राशि जमा कराई थी जिसमें एक मेरे, एक मेरी माता और एक मेरे यहां काम करने वाले मिस्त्री के नाम से ली थी। मामले में अमानत राशि लौटाने का आदेश होने के बावजूद भी तत्कालीन लेखापाल ने हम तीनों को राशि नहीं लौटाते हुए राशि नहीं होने का बहाना बनाकर आश्वासन देते हुए चक्कर लगवाते रहते थे। इस मामले में नगर परिषद माकड़ोन के अधिकारियों और कर्मचारियों की शिकायत की गई है। आरोप लगाने वाले जीवन प्रजापति ने सूचना के अधिकार के माध्यम से जानकारी मांगी तो उक्त अमानत राशि अन्य खातों में ट्रांसफर होने की बात सामने आई है। मामले में पुलिस के द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले में थाना प्रभारी अशोक शर्मा का कहना है कि शिकायत करने वाले जीवन प्रजापति के समक्ष मामले से जुड़े पहलुओं की जांच की जा रही है। उसके समक्ष सभी लोगों के कथन लिए गए हैं। आलोट की बैंक में भी जांच की गई है। जल्दी ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा। इस मामले में फरियादी जीवन प्रजापति ने ढेरों चक्कर लगाने के बाद एसपी, कलेक्टर तथा पुलिस महानिदेशक भोपाल तक अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत की है। माकड़ोन पुलिस द्वारा जांच की जा रही है। इस मामले में नगर परिषद के अधिकारी,कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि खुद को बेकसूर बताते हुए पल्ला झाड़ते नजर आ रहे हैं। कुल मिलाकर नगर परिषद में लंबे समय से अनियमितता ओर अनेक फर्जीवाडे चल रहे हैं। इसी की बानगी इस मामले मे देखने को मिलती है।

    Share:

    चार माह से डीपी खराब, अंधेरे में रात गुजार रहे मजबूर ग्रामीण

    Tue Jun 21 , 2022
    सुनने वाला कोई नहीं, कई बार की शिकायत भी बेअसर कंपनी सिर्फ आश्वासन दे रही, जल्द ठीक कर देंगे बारिश होने से मौसमी बीमारियां पैदा हो रही हैं इंजीनियर ने कहा-ढाई लाख रुपए बकाया है गंजबासौदा। ग्राम गमिरिया में पिछले 4 महीने से ट्रांसफार्मर खराब पडा हुआ है इससे गांव के ग्रामीण अन्धेरे में रहने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved