भोपाल। अशोकनगर जिले में सहकारी संस्थाओं में फर्जी नियुक्तियों का मामला सामने आया है। आरोप है कि जिले में सहकारिता विभाग में पदस्थ उप अंकेक्षण अधिकारी अभिषेक जैन द्वारा प्रशासक रहते हुए अपने पद का भरपूर दुरुपयोग किया जा रहा है। मंत्री बृजेन्द्र यादव भी इस मामले को उठा चुके हैं, लेकिन अभी तक कोई कर्रवाई नहीं हुई। प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता स्वदेश शर्मा ने यह आरोप लगाए हैं।
शर्मा ने कहा कि सहकारिता विभाग द्वारा जैन को सेवा समिति अशोकनगर, आथाई खेड़ा, ईसागढ़, कदवाया एवं नई-सराय पर संस्थाओं का स्वतंत्र प्रभार देकर इन संस्थाओं को अधिकारिता विहीन बना दिया और बड़ी संख्या में फर्जी एवं अवैध नियुक्तियां कर भारी भ्रष्टाचार को अंजाम दिया है। इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी होने के बाद भी उप अंकेक्षण जैन पर कार्यवाही नहीं की गई।
मंत्री ने की थी कार्रवाई की मांग
शर्मा ने दावा किया कि जैन द्वारा की गई अवैध एवं फर्जी नियुक्तियों को लेकर मध्य प्रदेश शासन के राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव द्वारा अवैध नियुक्तियों की जांच कर तुरंत नियुक्तियों को निरस्त करने एवं उप अंकेक्षण अधिकारी अभिषेक जैन पर ठोस कार्यवाही किये जाने को लेकर उच्च अधिकारियों एवं जिले के कलेक्टर को पत्र लिखकर जैन के खिलाफ कार्यवाही की मांग की गई, लेकिन सरकार में बैठे लोगों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। मंत्री के हस्तक्षेप के बाद भी अंकेक्षण अधिकारी पर कार्यवाही न होना विभाग की मंशा पर सवाल खड़े करता है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved