बेंगलुरु। कर्नाटक में सत्ताधारी बीजेपी ने राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और कांग्रेस के खिलाफ लोकायुक्त से शिकायत की है। शिकायत में बीजेपी ने आरोप लगाया है कि सिद्धारमैया की सरकार में 2013-14 के दौरान टेंडरश्योर प्रोजेक्ट के तहत वित्तीय अनियमितता हुई।
सोमवार को लोकायुक्त से शिकायत करने के बाद भाजपा के अनुसूचित वर्ग मोर्चा के अध्यक्ष और एमएलसी चालावाडी नारायणस्वामी ने कहा कि कांग्रेस, भाजपा पर 40 फीसदी कमीशन का आरोप बिना किसी सबूत के लगा रही है। साथ ही भाजपा और राज्य सरकार के खिलाफ दुष्प्रचार कर रही है।
नारायणस्वामी ने कहा कि हमने लोकायुक्त से शिकायत की है और हमारे पास इसका सबूत भी है। हम सबूतों के आधार पर आरोप लगा रहे हैं लेकिन वह (कांग्रेस) अभी तक अपने आरोप के पक्ष में एक सबूत पेश नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2013-14 के दौरान टेंडरश्योर नामक प्रोजेक्ट में तय लागत से 53.86 फीसदी अधिक फंड जारी किया गया। भाजपा के पास इस बात के दस्तावेज भी हैं।
बीजेपी नेता ने कहा कि पूर्व सीएम सिद्धारमैया के खिलाफ 65 मामले थे लेकिन उनकी जांच करने के बजाय उन्होंने अपनी सरकार में लोकायुक्त को ही हटा दिया था। नारायणस्वामी ने कहा कि कम से कम 10 मामलों में एंटी करप्शन ब्यूरो ने सरकार को क्लीन चिट दी थी। हम चाहते हैं कि अब बचे हुए 50 मामलों की भी जांच होनी चाहिए। इससे पहले कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री के सुधाकर ने आरोप लगाया था कि कैग की रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धारमैया-कांग्रेस सरकार में 35 हजार करोड़ रुपए की वित्तीय अनियमितता बरती गई।
कर्नाटक में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में भाजपा और कांग्रेस एक दूसरे को घेरने में जुटी हैं। बीते दिनों ही राज्य के मुख्यमंत्री बासवराज बोम्मई ने आरोप लगाया था कि पूर्व की कांग्रेस सरकार ने अपने घोटालों को छिपाने के लिए लोकायुक्त को ही हटा दिया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved